Usha Vence जल्द ही छोड़ देंगी हिंदू धर्म, बनेंगी ईसाई- जेडी वेंस
भारतीय मूल की ऊषा जेडी वेंस से शादी के बाद भी अपनी धार्मिक मान्यताएं मानती हैं लेकिन अब नियमित चर्च जाने लगी हैं
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का कहना है कि वे अपनी पत्नी के ईसाइयत में आने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि ऊषा भी ‘कम टु क्राइस्ट’ का हिस्सा होंगी. वेंस ने लगभग दस हजार लोगों के सामने अपनी शादी और इसमें इंटरफेथ बिलीव की बात करते हुए बताया कि उनके बच्चे क्रिश्चियन की ही तरह बढ़ रहे हैं और उनके बड़े बेटे ने एक साल पहले अपना पहला कम्यूनियन किया है जबकि उनके दूसरे दो बच्चे भी क्रिश्चियन स्कूल में ही पढ़ने जा रहे हैं. वेंस ने कहा कि उनकी पत्नी ऊषा हिंदू हैं और धर्म को लेकर उनकी शादी में अपनी तरह के समझौते रहे हैं जिनमें किसी ने एक दूसरे को प्रभावित करने की कोशिश नहीं की लेकिन अब ऊषा लगभग हर रविवार को चर्च जाने लगी हैं जिससे उन्हें इस बात की उम्मीद लगती है कि जल्द ही ऊषा क्राइस्ट पर अपना पूरा भरोसा जाहिर करेंगी.
दरअसल वेंस से लगातार ऊषा की धार्मिक मान्यताओं को लेकर सवाल पूछे जाते रहे हैं और उनसे यही उम्मीद की जाती है कि वे सीधे सीधे ईसाइयत के पक्ष में अपनी बात रखेंगे. लंबे समय तक वेंस इस मामले में सवालों का जवाब देना पसंद नहीं करते थे लेकिन अब वे खुलकर कह रहे हैं कि ऊषा क्राइस्ट की ओर बढ़ रही हैं. हालांकि वे इसके साथ यह बात भी जोड़ देते हैं कि यदि ऊषा धर्म नहीं बदलती हैं तो भी उनकी शादी कायम रहेगी क्योंकि ईसाइयत में सभी की इच्छा का सम्मान करने की बात कही गई है. पिछले दिनों बार बार वेंस इस तरह के बयान देकर यह बताने की कोशिश में हैं कि अमेरिका में ट्रंप सरकार धर्म के मामले में क्रिश्चियनिटी को विशेष महत्व दे रही है.
