August 3, 2025
वर्ल्ड

USA Visit में सबके सामने राहुल को पप्पू कहा सैम पित्रौदा ने

‘अब’ पप्पू नहीं हैं…क्या कहना चाहते थे सैम?

सैम पित्रौदा पिछली बार भी बड़बोलेपन की वजह से ही कांग्रेस से बाहर किए गए थे क्योंकि चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भारतीयों को लेकर गलत टिप्पणी कर दी थी, इस बार वे राहुल गांधी की तारीफ में बोलने को खड़े हुए तो सबसे पहले उन्हें पप्पू कह डाला. दरअसल यूएस के दौरे पर राहुल की तारीफ में एक समारोह में बोलते हुए भावनाओं में बह गए और कहने लगे कि ”अब राहुल पप्पू नहीं हैं’ यहां तक भी ठीक था कि लोग समझ लेते कि उनसे अब शब्द गलत निकल गया और उनका मतलब यही होगा कि राहुल कभी पप्पू नहीं थे लेकिन इससे अगो भी सैम नहीं रुके और बोले कि राहुल ऐसे ग्रेट थिंकर हैं कि कई बार उनकी बात समझना मुश्किल हो जाता है. इससे पहले सैम कह चुके हैं कि राहुल गांधी तो इतने समझदार हैं कि जितने उनके पिता राजीव गांधी भी नहीं थे.

इस मौके पर सैम पित्रौदा ने जितना कुछ भी कहा उसमें अर्थ ऐसे ही निकल रहे थे कि शायद वे राहुल की क्षमताओं पर प्रश्न चिन्ह लगाना चाह रहे हों, हालांकि राजीव गांधी के समय से उनके इस परिवार से रिश्ते ऐसे रहे हें कि उनकी बड़ी से बड़ी गलती भी नजर अंदाज कर उन्हें विदेशों में कांग्रेस का कामकाज संभालने के लिए बार बार दिया जाता है और वे इस परिवार की उम्मीदों पर खरे भी उतरते रहे हैं, यही वजह है कि अमेरिका की धरती पर, लोगों के सामने भी राहुल को पप्पू कहने पर भी उनका कुछ बिगड़ेगा नहीं.