US Election पहले सोमवार के बाद वाले मंगलवार को ही क्यों
आज ही क्यों हो रहे हैं अमेरिका में चुनाव
अमेरिका में हो रहे चुनावों में ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है और ऐन वोटिंग के समय भी यह तय नहीं है कि दोनों में से कौन यूएस का अगला राष्ट्रपति बनने जा रहा है लेकिन इस बीच यह जानना भी रोचक है कि आखिर ये चुनाव हर बार नवंबर के पहले सोमवार के अगले दिन ही क्यों होते हैं आप पूछ सकते हैं कि क्या इसे नवंबर का पहला मंगलवार नहीं कहा जा सकता और जवाब है कुछ मामलों में नहीं, यदि नवंबर की पहली तारीख मंगलवार को हो तो ये चुनाव अगले मंगलवार को शिफ्ट हो जाते हैं यानी इन्हें नवंबर के पहले सोमवार के अगले दिन ही कराया जाता है भले मंगलवार दूसरा क्यों न हो.
अब जरा इसकी वजहें भी जान लें कि नवंबर का ही महीना क्यों चुना गया. दरअसल यह कड़ाके की अमेरिकी सर्दी से पहले यह मौसम न ही बुआई का होता है और न ही फसल कटाई का यानी फसल के मामले में यही नवंबर का महीना लगभग शून्य कामकाज का होता है. जब चुनावी महीनों के बारे में सोचा गया तो नचवंबर इसलिए चुना गया कि दूर दूर के किसान भी अपना वोट देने लंबी यात्रा कर भी पहुंच सकें. अब यह भी समझें कि यह पहले सोमवार के बाद का क्या चक्कर है, दरअसल चुनावी दिन तय करने से पहले श्यह सोचा गया कि शनिचवार रविवार या सोमवार को वोटिंग न रखी जाए क्योंकि यदि कोई इन दिनों में वोट देने दूर तक जाएगा तो उसकी चर्च की प्रेयर प्रभावित हो सकती थी. यूएस कांग्रेस ने काफी सोच विचार के बाद तय किया कि बुधवार को पूरे अमेरिका में हाट बाजार का दिन हुआ करता था इसलिए इससे भी बचा जाए. बात यह भी आई कि यदि एक नवंबर को चुनाव रख दिया जाए तो ऑल सेंट्स डे होने के कारण मुश्किल पेश आ सकती है, इसलिए यह तय किया गया कि नवंबर के पहले सोमवार के अगले दिन ही वोटिंग कराई जाएगी और यही प्रथा पुराने समय से अब तक चली आ रही है.