July 5, 2025
वर्ल्ड

Unknown Man ने अब पाक के एक पूर्व अफसर को उड़ाया

जम्मू कश्मीर के रियासी में हाल ही हुए हमले में दस लोगों के मारे जाने और इससे पहले सुंजवान आर्मी कैंप पर 10 अप्रैल 2018 को हमले में छह जवानों की जान लेने वाले हमले के मास्टरमाइंड की पाकिस्तान में अज्ञात ने गाेली मारकर हत्या कर दी. पंजाब के झेलम इलाके के लिला इंटरचेंज पर से निकल रहे पाकिस्तान सेना के पूर्व ब्रिगेडियर अमीर हमजा की गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी. हमजा को सुंजवान हमले का मुख्य साजिशकर्ता तो माना ही जाता था हाल ही में हुए रियासी तीर्थ यात्रियों पर आतंकवादी हमले का मास्टर माइंड माना जाता था. हमला तब हुआ जब ब्रिगेडियर हमजा अपनी पत्नी और बेटी के साथ सुबह सफर पर निकला था, इस हमले में उसकी बेटी और पत्नी भी घायल हुए हैं. हमजा फौज से रिटायर होने के बाद से लगातार ऐसे कामों में संलग्न था जो भारत में मुश्किलें खड़ी कर सकें. पाकिस्तान पुलिस ने जांच शुरु करते हुए इसे अंधा हत्या का मामला कहा है. एफआईआर में भी आतंकवाद से संबंघित धाराएं नहीं लगाई गई हैं.