April 19, 2025
वर्ल्ड

UN में भारत ने कहा पाक को पीओके तो खाली करना ही होगा

पाकिस्तान ने फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया तो भारत ने दिया कड़ा जवाब

यूनाइटेड नेशंस में भारत ने पाकिस्तान को साफ साफ कहा है कि कश्मीर के जिस हिस्से पर पाकिस्तान कब्जा कर बैठा है वह उसे खाली करना ही होगा. पीओके को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए सुरक्षा परिषद भारत के स्थायी प्रतिनिधि प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने जब जब कश्मीर का मुद्दा उठाया तब तब उसने नैतिकता का उल्लंघन किया है. संयुक्त राष्ट्र में जब शांति को लेकर चर्चा जारी थी तब पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया, इस पर भारत की ओर से सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा गया कि बार बार झूठ दोहराने से वह सच नहीं बन जाएगा. पाकिस्तान पर आतंकवाद को शह देने और सीमा पार आतंकवाद फैलाने के आरोप जउ़ते हुए प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के कश्मीर संबंधी बयानों का विरोध करता है. पाकिस्तान को शांति बनाने पर ध्यान देने का सुझाव देते हुए भारत ने कहा कि आतंकवाद और आधुनिक हथियारों से उत्पन्न सुरक्षा चुनौतियां भारत के लिए बढ़ती जा रही हैं.
भारत ने पाकिस्तान के दोहरे रवैये पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो देश स्वयं आतंकवादियों को पनाह देने वाला है, उसे खुद ही अब उनके हमले झेलने पड़ रहे हैं. पाकिस्तान में हिंसा आम बात होती जा रही है और उग्रवादी समूह सेना तक को नहीं छोड़ रहे हैं. पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में बेनकाब करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा और हत्याएं पड़ोसी देश में अमा होती जा रही हैं लेकिन पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामले अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने से ही फुरसत नहीं है.