May 6, 2025
वर्ल्ड

Ukraine ने कहा विक्ट्री डे परेड में कुछ हुआ तो हम जिम्मेदार नहीं

9 मई को होने वाली है रुस की विक्ट्री डे परेड, 30 देश से शामिल होंगे राष्ट्राध्यक्ष

यू्क्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि रुस में होने जा रहे विक्ट्री डे परेड में शामिल होने वाले राष्ट्राध्यक्षों को इस बात के लिए तैयार रहने चाहिए कि कुछ भी हो सकता है और यदि कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी यू्क्रेन की नहीं होगी. 9 मई को होने जा रही इस विक्ट्री डे परेड में रुस ने कई देशों को बुलाया है और इसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई देशों के मुखिया शामिल होने वाले हैं. जेलेंस्की ने यह कह कर कि कुछ भी हो सकता है, एक तरह से धमकी दी है कि वे विक्ट्री डे परेड पर कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं.

दूसरी तरफ पुतिन ने इसके जवाब में कहा है कि यदि यूक्रेन ने कोई गड़बड़ करने की कोशिश की तो यूक्रेन की राजधानी कीव को मलबे में बदल देने में हमें देर नहीं लगेगी. माना जा रहा है कि रुस 30 से ज्यादा देशों की इस समारोह में मेजबानी करने जा रहा है और इस दौरान रुस अपना शक्ति प्रदर्शन करने से भी नहीं चूकेगा जबकि यूक्रेन इस कार्यक्रम पर दूसरे नजरिए से अपनी निगाह गड़ाए हुए है और वह चाहता है कि युद्ध के खतरे के चलते ये राष्ट्राध्यक्ष रुस पहुंचें.