July 13, 2025
वर्ल्ड

UK में 2023 में एक लाख से ज्यादा बाल यौन अपराध दर्ज

पाकिस्तानी ब्रूमिंग गैंग पर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद

एलन मस्क ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर पर ‘ब्रिटेन में बलात्कार में सहभागिता’ का आरोप लगाते हुए मिंग गिरोह पर मुकदमा न चला पाने के चलते उनसे इस्तीफा मांगा था और अब एक नई रिपोर्ट ने तो नए तथ्य सामने रख दिए हैं. लंबे समय से ब्रूमिंग गिरोह से जूझ रहे यूके के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए ये तथ्य चौंकाने वाले हैं, 2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1997 से 2013 के बीच अकेले एक शहर रोटरहम् में 1,400 से अधिक बच्चों का यौन शोषण हुआ और इसके अपराधी मुख्यतः पाकिस्तानी मूल वाले गिरोही थे. यूके के बाल यौन शोषण पर एक ताजा रिपोर्ट कहती है कि 2023 में 115,000 से अधिक बाल यौन अपराध दर्ज हुए और अधिकारियों ने इनके संबंध में मिले विश्वसनीय साक्ष्यों तक की अनदेखी की ताकि उन्हें नस्लवादी न कह दिया जाए.

यानी इस रिपोर्ट पर भरोसा करें तो व्यवस्था इस बात से अपराधी को अपराधी कहने तक से डर रही है कि कहीं उसे नस्लवादी न मान लिया जाए. मस्क ने भी यही कहा था कि ऐसे मामलों को सरकारी तौर पर दबाए जाने के वजह से ही कार्रवाई नहीं हो पाती है.