Trump बोलते जा रहे, ये लिख नहीं पा रहे
अपने पहले कार्यकाल में महीने भर में भी जितना नहीं बोले थे ट्रंप उतना इस बार एक हफ्ते में बोले
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तुरंत बाद से ट्रंप एक्शन में हैं और धड़ाधड़ अपने फैसले ले रहे हैं जिसमें वे पिछले सभी राष्ट्रपतियों को पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं लेकिन एक और मामले में भी वो अव्वल हैं और वह है उनका बोलना. जब से डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बने हैं तभी से व्हाइट हाउस के स्टेनोग्राफर परेशान हैं. ट्रम्प सार्वजनिक भाषणों में इतना ज्यादा बोल रहे हैं कि इन्हें टाइप करने में स्टेनोग्राफर्स खुद को असमर्थ पा रहे हैं और अब व्हाइट हाउस अब और ज्यादा स्टेनोग्राफर भर्ती करने की दिशा में चल रहा है.
वेबसाइट ‘फैक्टबे एसई’ ने हिसाब लगा कर बताया है कि 2021 में जब बिडेन राष्ट्रपति बने थे तो कार्यकाल के पहले सप्ताह में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यानी कैमरे के सामने 24,259 शब्द बोले थे. पूरे हफ्ते में उन्होंने 2 घंटे 36 मिनट में 25 हजार से भी कम शब्दों से काम चलाया था लेकिन ट्रंप ने कार्यकााल के पहले सप्ताह में कैमरे के सामने पौने आठ घंटे बिताए और इस दौरान उनके शब्दों की संख्या 81,235 शब्द तक जा पहुंची है. यह बिडेन की पहले हफ्ते की तुलना में तीन गुना से भी कहीं ज्यादा तो है ही खुद ट्रंप के पहले कार्यकाल के पहले हफ्ते से भी तीन गुना से कुछ ही कम है. अपने पहले कार्यकाल के पहले हफते में ट्रंप ने 33571 शब्द कैमरे के सामने 3 घंटे और 41 मिनट में कहे थे. 20 जनवरी को शपथ लेने के दौरान अपने संबोधन में ही उन्होंने 22 हजार से ज्यादा शब्द बोल डाले थे और जब वो कैलिफोर्निया की आग वाला मामला देखने गए तो उन्होंने 17 हजार शब्द बोले.