July 22, 2025
वर्ल्ड

Murdoch से मांगा ट्रंप ने 86,188 करोड़ का हर्जाना

एप्स्टीन फाइल्स को लेकर जो खबर वॉल स्ट्री जर्नल ने छापी उसे ट्रंप ने बताया झूठी रिपोर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने रुपर्ट मर्डोक की मालिकी वाले वॉल स्ट्रीट जर्नल से मानहानि के लिए 86,188 करोड़ रुपए के बराबर हर्जाने की मांग की है. ट्रम्प का आरोप है कि उसकी झूठी खबर के चलते उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ट्रंप का नाम जेफ्री एपस्टीन वाले स्कैंडल से जोड़ा था. अखबार का दावा था कि 2003 में एपस्टीन के 50वें जन्मदिन पर ट्रंप ने जो पत्र भेजा था उसमें एक नग्न महिला की तस्वीर भी थी. ट्रंप ने कानूनी कार्रवाई की रूपर्ट मर्डोक और उनकी कंपनी न्यूज कॉर्प को चेतावनी दी है. अखबार को ट्रंप पहले भी इस खबर के झूठा होने की बात बता चुके थे.

ट्रम्प ने अपनी सहयोगी के हाथ भिजवाए संदेश में बताया था कि कथित तौर पर एपस्टीन को लिखा गया वह पत्र नकली है और इस तरह पूरी खबर ही झूठी साबित हो जाती है. इसके बावजूद वॉल स्ट्रीट जर्नल ने खबर छाप दी. ट्रम्प ने दावा किया है कि अखबार मालिक मर्डोक ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे झूठी खबर नहीं छपने देंगे लेकिन खबर छापी गई. वैसे इस सबके बीच ट्रंप ने एक ओर बात कही कि वो तीन बार चुनाव ही नहीं जीत पाते यदि एपस्टीन फाइलों से जुड़ा कोई भी मामला वाकई होता क्योंकि उनकी विरोधी पार्टी लंबे समय सत्ता में रही, ट्रंप तीन बार चुनाव जीतने की बात करते हें क्योंकि बिडेन की जीत को वो एक धोखा करार देते हैं.