April 30, 2025
वर्ल्ड

Trump का शपथ ग्रहण बिगाड़ने पर आमादा बिडेन

जिमी कार्टर की मौत के बहाने ट्रंप का शपथ समारोह बिगाड़ने की तैयारी

अमेरिका खुद को भले प्रजातंत्र का सबसे बेहतरीन उदाहरण कहे लेकिन इस तंत्र की खामियां अब साफ नजर आ रही हैं. जनता ने नए राष्ट्रपति बतौर डोनाल्ड ट्रंप को चुन लिया है लेकिन 20 जनवरी तक वही जो बिडेन धड़ाधड़ ऐसे निर्णय ले रहे हैं जो ट्रंप की पसंद के तो कतई नहीं हैं. अब बिडेन ने नया आदेश यह दे दिया है कि निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शपथ ग्रहण के समय भी अमेरिका का झंडा आधा झुका रहेगा और इसके पीछे वजह बताई जा रही है पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन की. बिडेन का कहना है कि राष्ट्रीय शोक के तहत अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा. जाहिर है ट्रंप और उनकी टीम इस निर्णय से बेहद नाखुश है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाराजी जताते हुए इसे डेमोक्रेट्स की घटिया चाल बताया. ट्रंप का कहना है कि डेमोक्रेट्स देश से प्यार न करते हुए सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं. नए राष्ट्रपति के शपथ लेते समय झंडे का आधा झुका होना किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा.
ट्रंप की बात में दम भी है क्योंकि इससे पहले किसी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान झंडा आधा झुका नहीं रहा है. वैसे बिडेन ने पिछले दिनों जितने निर्णय लिए हैं वो सभी इसी सोच के साथ लिए गए हैं कि कैसे ट्रंप की राहों में कांटे बिछाए जाएं या ट्रंप को परेशान किया जाए. जॉर्ज सोरोस को देश के सबसे महत्वूपर्ण सम्मान में से एक देना भी बिडेन की ऐसी ही चाल रही है जिससे ट्रंप की टीम गुस्से में है. इससे पहले बिडेन ने अपने बेटे सहित लगभग दो हजार अपराधियों को क्षमा दान देने में भी इस बात का पूरा ध्यान रखा थ कि ट्रंप तक ये मामले पहुंच ही न सकें.