July 21, 2025
वर्ल्ड

Trump बोले पुतिन का मानसिक संतुलन बिगड़ा

अब तक रुस को दोस्त बताते थे और जेलेंस्की से चिढ़ते थे, अब एकदम रुख पलटा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले तो यूक्रेन से खफा थे और इतने ज्यादा कि जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बेइज्जत कर भूखे ही भगा दिया लेकिन अब उनकी तिरछी निगाहें रुसी राष्ट्रपति पर हैं. ट्रंप का कहना है कि मेरे रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बढ़िया संबंध रहे हैं लेकिन अब पुतिन काफी बदल गए हैं और लगभग पागलों जैसे काम कर रहे हैं. जहां दुनिया भर में ट्रंप के व्यवहार को लेकर बात चल रही है उन ट्रंप महोदय ने पुतिन को पागल करार देना शुरु कर दिया है. ट्रंप कहते हें कि पुतिन अब पहले जैसे नहीं रहे और मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

सोशल मीडिया पोस्ट के अलावा पत्रकारों से बात करते हुए भी उन्हें यह बात बार बार दोहराई. ट्रंप रूस की नीतियों को ज्यादती बताते हुए कह रहे हैं कि यूक्रेन पर हमले में निर्दोष लोगों की जानें जा रही हें. ट्रंप यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल और ड्रोन फेंकने को एक विक्षिप्त नेता की हरकतें बता रहे हैं. रुस के यूक्रेन पर हमले के बारे में ट्रंप कह रहे हें कि न तो रुस के हमले रणनीतिक हैं और न सैन्य रूप से जरूरी ही हैं. पुतिन सिर्फ तबाही और डर फैलाने के लिए यूक्रेन पर हमले कर रहे हैं. पुतिन यदि इसके जरिए पूरे यूक्रेन को कब्जे में लेने की सोचते हैं, तो यह उनकी बड़ी भूल है.