May 1, 2025
वर्ल्ड

Trump के लिए हर संभव कांटे बिछाकर विदा हो रहे हैं बिडेन

डेमोक्रेट्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी ट्रंप को हैरान करने में

अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेंगे और उन्हें मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स पद की शपथ दिलाएंगे. कमोबेश हर बार होता यही रहा है कि नवंबर में पहले हफ्ते में चुनाव निपट जाते हैं और जिमी कार्टर के समय से यानी 1977 से बीस जनवरी को ही राष्ट्रपति बदला जाता है यानी ये जो दो महीने से कुछ ज्यादा का समय होता है इसमें प्रेसिडेंट इलेक्ट और प्रेसिडेंट के बीच निर्णय उलझे रहते हैं. इस बार यह मामला जरा ज्यादा ही बुरी तरह सामने आया क्योंकि जो बिडेन, बराक ओबामा और क्लिंटन्स की टीम चाहती थी कि वो ट्रंप के रास्ते में इतने कांटें तो बिछा ही दें कि उनका काम करना मुश्किल हो जाए. बिडेन ने रिकॉर्ड अपराधियों को माफ किया जिसमें उनका बेटा भी शामिल है. बिडेन ने हर वह काम किया जो ट्रंप को नापसंद हो और जिससे उनका कार्यकाल शुरु होने पर मुश्किलें उन्हें सामने खड़ी दिखाई दें. यहां तक कि अपने विदा भाषण में भी बिडेन ट्रंप के सबसे विश्वस्त साथियों को गरियाते ही नजर आए. जब सोमवार को ट्रंप को सत्ता मिलेगी तो वह पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और उनसे भी पहले के क्लिंटन की सलाह पर बुरी तरह उलझा कर दी जाएगी. हालांकि ट्रंप भी यह सब समझ ही रहे हैं और उन्होंने इन सबकी काट पहले ही तैयार कर रखी है. उन्हें यह भी पता है कि ऐसे कौन कौन से निर्णय हैं जो ओवल ऑफिस में घुसते ही उन्हें पलट डालने हैं. ट्रंप जब राष्ट्रपति थे तो तब वो व्हाइट हाउस में थे लेकिन जब वो प्रेसिडेंट नहीं रहे तो भी वे व्हाइट हाउस से दूर तो कतई नहीं थे क्योंकि उनका सबसे बड़ा दफ्तर इसके ठीक सामने और सड़क पार ही है. बिडेन एंड कंपनी व्हाइट हाउस में नवंबर पहले हफ्ते से ठीक वही निर्णय ले रही है जो सड़क पार कर व्हाइट हाउस में आने पर ट्रंप के लिए मुसीबत बनें.

चालीस साल बाद पहली बार कोई राष्ट्रपति शपथ ग्रहण यूएस कैपिटल की खुली जगह में नहीं करने जा रहा है और इसकी एक वजह यह भी है कि माइनस सात डिग्री में बिडेन यदि सत्ता सौंपने पहुंचेंगे तो उनकी हालत खराब हो सकती है. ट्रंप के शपथ ग्रहण में शी जिनपिंग और जॉर्जिया मेलोनी जैसे नेताओं के अलावा एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, मुकेश अंबानी, एस जयशंकर रहेंगे. कंट्री म्यूजिक स्टार कैरी अंडरवुड, बिली रे साइरस और जेसन एल्डियन, डिस्को बैंड द विलेज पीपल, रैपर नेली और संगीतकार किड रॉक प्रस्तुतियां देने वालों में हैं. ट्रंप के पुराने डब्ल्यूडब्ल्यूई वाले दोस्त हल्क होगन भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे.