October 20, 2025
वर्ल्ड

Trump का वेनेजुएला में तेल वाला खेल और मचाडो के नोबेल का कनेक्शन

नोबेल पुरस्कार और वेनेजुएला की सत्ता के बीच अमेरिकी सीआईए
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए नोबेल पुरस्कार के लिए लॉबीइंग होना और फिर उन्हें पुरस्कार न मिलना इस तरह से दुनिया के सामने पेश किया गया मानो ट्रंप की कोई बहुत बड़ी हार हो गई हो लेकिन हकीकत यह है कि मारिया कोरिना मचाडो को नोबेल पुरस्कार दिया जाना अमेरिका की रणनीति का ही हिस्सा माना जा रहा है और इस बात की पुष्टि तब हो गई जब ट्रंप ने खुद बताया कि उन्होंने वेनेजुएला की मादुरो सरकार को हटाने के मिशन की मंजूरी सीआईए को दे दी है. ऑपरेशन सीधे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाने के लिए उठाया गया कदम है. ऐसे में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मचाडो को ही नोबेल के लिए चुने जाने और फिर मचाडो का ट्रंप को धन्यवाद कहते हुए उन्हें पुरस्कार समर्पित करना भी एक ही रणनीति का हिस्सा माने जा रहे हैं. मचाडो ने कहा कि अमेरिका से अपने संघर्ष को मिली पहचान को वो खास मानती हैं जबकि उन्हें यह पुरस्कार नोबेल कमेटी की सिफारिश पर मिला था.

ट्रंप का कहना है कि वेनेजुएला अपने जेलों के कैदियों को अमेरिका भेज रहा है और नशे का सामान भी वेनेजुएला से आ रहा है जो अमेरिकी युवाओं को बर्बाद कर रहा है लेकिन हकीकत यह है कि वेनेजुएला तेल संसाधनों से संपन्न देश है और अमेरिका की यहां पर नजर तेल भंडार के चलते है. मादुरो सरकार ने इन संसाधनों का राष्ट्रीयकरण कर अमेरिकी कंपनियों को बाहर किया है और इसी वजह से मादुरो इसे ट्रंप नाराज हैं. मादुरो पर ट्रंप 5 करोड़ डॉलर का इनाम रख चुके हैं, वेनेजुएला से अमेरिका बातचीत बंद कर चुका है और प्यूर्टो रिको में दस हजार अमेरिकी सैनिकों की तैनाती भी कर दी गई है लेकिन मादुरो झुकने को तैयार नहीं हैं, ऐसे में दुनिया के सामने यह बताने के लिए कि वेनेजुएला सरकार दमन कर रही है विपक्षी नेता मचाडो को हथियार बनाया गया और उन्हें नोबेल मिलने के बाद से यह संदेश आम हो गया कि विपक्ष पर मादुरो ज्यादती कर रहे हैं. अमेरिकी आरोपों और मचाडो को नोबेल देकर एक ऐसा माहौल बनाया गया जिसमें मादुरो के खिलाफ सीआईए की किसी भी कार्रवाई को उचित ठहराया जा सके. ट्रंप कह रहे हैं कि मादुरो lसरकार आपराधिक गिरोह से ज्यादा कुछ नहीं है. मचाडो ने मादुरो के खिलाफ ही मोर्चा नहीं खोला है बल्कि वो 2002 में ह्यूगो शावेज का भी तख्तापलट करने की कोशिशों में लगी थीं और इसके लिए बाहरी सहायता ले रही थीं. यानी उन्हें शांति का पुरस्कार मिलना अमेरिकी कार्रवाइयों को वैधता देने का नया तरीका भर है वरना उनके काम में शांति के लिए प्रयास शामिल नहीं हैं बल्कि लोकतांत्रिक सरकारें गिराने की कोशिशें ही हैं.वेनेजुएला सरकार ने अमेरिकी दखल की निंदा करते हुए कहा है कि सीआईए वेनेजुएला में तख्तापलट की साजिश कर रही है और इसका मुख्य उद्देश्य तेल भंडारों पर कब्जा करना है.