Trump ने एंटीफा संगठन को आतंकी घोषित किया
एंटी फासिस्ट को छोटा कर बनाया गया था नाम लेकिन अब यह संगठन बहुत से क्रूर कामों से जुड़ा हुआ है
अपने करीबी किर्क की हत्या के बाद से ट्रंप भड़के हुए हैं और उन्होंने अब अमेरिका में तेजी से फैल रहे एक संगठन एंटीफा को प्रमुख आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में इस संगठन को एक बीमार सोच वाला, खतरनाक, कट्टरपंथी-वामपंथी संगठन बताया है. एंटीफा के आतंकी संगठन घोषित होने के बाद इन्हें पैसा देने वाले संगठनों और व्यक्तियों की भी जांच होगी. माना जाता है कि इस संगठन को साथ देने वालों में अमेरिका ही नहीं दुनिया भर के कई बड़े नाम हैं. किर्क की हत्या वाले दिन ही ट्रंप ने इसे वामपंथी झुकाव वाले आंदोलनों की वजह से हुई हत्या बताया था. एंटीफा को लेकर किर्क भी खासे आक्रामक थे और उनका भी मानना था कि यह संगठन राजनीतिक रुप से चतुर और सामाजिक तौर पर बेहद क्रूर है.
किर्क की हत्या का मुख्य आरोपी टायलर रॉबिन्सन भी इस संगठन से जुड़ा हुआ है जिस पर हत्या सहित छह अन्य आरोप लगाए गए हैं. ट्रंप का कहना है कि वे टायलर के लिए मृत्युदंड की मांग करेंगे. इस हत्यारे के बारे में यह भी बताया गया है कि वह ट्रांसजेंडरों के लिए काम करने वाले संगठनों के साथ भी काम करता था. इसके चलते अब अमेरिका में यह बहस भी चल पड़ी है कि पिछले दिनों हुई हत्याओं में ट्रांस पर्सन या उनके साथियों की आक्रामकता ही ज्यादा देखी गई है इसलिए इस विचार को आगे बढ़ाने वालों पर भी सख्ती होनी चाहिए.