August 2, 2025
वर्ल्ड

Trump का राज, टैरिफ युद्ध का आग़ाज

अमेरिका से ‘मनजी’ की रिपोर्ट

कोलंबिया के राष्ट्रपति एक घंटे में निर्णय से पलटे
अमेरिका में एक्शन पैक्ड ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज रविवार 26 जनवरी को भी एक ड्रामा हुआ. अमेरिका से दो जहाज़ भर अवैध घुसपैठिया कोलंबिया देश पहुँचाये गए- और वहाँ की समाजवादी सरकार ने जहाज़ लैंड नहीं होने दिए. कहा- कोलंबिया अपने अवैध नागरिक वापस नहीं लेगा. ख़बर जैसे ही राष्ट्रपति ट्रम्प को मिली- ट्विटर पर उन्होंने नोटिस जारी किया कि कोलंबिया पर अब से अमेरिका २५ प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है- जो आगे बढ़ कर पचास प्रतिशत करा जाएगा.यही नहीं- कोलंबिया पर वीसा बैन होगा- वीसा रिवोक होंगे-सब सरकारी अधिकारियों नेताओं को भी अमरीका नहीं आने दिया जाएगा. कुल मिला कर कड़ा सिग्नल था.

यकीन करेंगे कि इस नोटिस के एक घंटे बाद ही समाजवादी कोलंबियन राष्ट्रपति ने संदेश जारी किया कि वो अपने तमाम अवैध घुसपैठिए वापस लेने को तैयार है. कोलंबिया राष्ट्रपति ने कहा- हमारे नागरिकों को अपराधी का तमगा मत दो, तमीज़ से वापस करो- फ़ौजी जहाज़ में नहीं, बढ़िया सिविलियन जहाज़ से हम उन्हें लेने आयेंगे. केवल एक घंटा लगा घुटने टेकने में!

और हाँ- ट्रम्प ने इन अवैध कोलंबियन घुसपैठियों को पेशेवर अपराधी का दर्जा देते हुए नोटिस जारी किया था. इसके बाद कोलंबियन राष्ट्रपति और ट्रम्प में ठन गई- कोलंबियन राष्ट्रपति ने भी प्रति उत्तर में भड़काऊ जवाब दिया है. टैरिफ युद्ध का आग़ाज़ हो चुका है!

ट्रम्प महाशय जी ने एक आदेश और पारित किया था कि अगले तीन माह- नब्बे दिन तक किसी भी देश को अमेरिका कोई आर्थिक सहायता नहीं देगा- इसराइल और इजिप्ट को छोड़ कर. इस आदेश के मायने क्या असर दिखा रहे है- वो कुछ ये है:

  • बांग्लादेश में शैख़ हसीना के तख्तापलट के बाद यूनुस सरकार को अमेरिकी डॉलर मिल रहे थे: वो अब बंद , कम से कम तीन माह तक. उसके बाद देखा जाएगा किसे कितने डॉलर देने है.
  • पाकिस्तान को भी तीन महीने तक कोई खैरात नहीं मिलेगी.
  • इसराइल को सब तरह की मदद: असलहा से ले लेके डॉलर तक बरक़रार चल रहा है.
  • इजिप्ट को आर्थिक मदद देने में कोई आनकानी नहीं है और इस में भी एक छिपा हुआ नज़रिया है. इसरियल और फ़िलिस्तीन में अभी संधि प्रस्ताव चल रहा है, बंधक छोड़े जा रहे है.

आज श्रीमान ट्रम्प ने मीडिया से कहा कि उन्होंने जॉर्डन के राजा से बात की है और इजिप्ट से बात की है कि गाजा के यतीम बेसहारा लोगों को ये दो मुल्क अपने हियाँ ठिया बनाने दें- गाजा पट्टी वालों को अंदर आने दें. चूँकि ये दोनों मुल्क गाज़ा से लगे हुए है- आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी. ट्रंप जी कहते है- वैसे भी गाज़ा ९२ प्रतिशत उजड़ चुका है- वहाँ मलबे के अतिरिक्त कुछ नहीं शेष. बेचारे पैलेस्टाइनी लोग कहाँ जाएँगे. और यदि इजिप्ट उन्हें नहीं लेगा तो हम उन्हें आर्थिक मदद दें या ना दें- उस पर विचार करना होगा.

ट्रम्प का कहना है- हमारा प्लान है क्लीन आउट द होल थिंग. मतलब गाजा को समतल करना .

पत्ते बिछ चुके है- इजिप्ट और जॉर्डन ब्रदरहुड निभायेंगे या फिर इंकार करेंगे- वो देखेंगे आप बुनियाद के अगले एपिसोड में!