Trump की तबियत पर डेमोक्रेट्स के सवाल
ठीक तो हैं ट्रंप? डेमोक्रेट्स ने पिछले हफ्ते ट्रेंडिंग रहे हैशटैग के बाद उठाए सवाल
पिछले हफ्ते में डोनाल्ड ट्रंप ने न व्हाइट हाउस में कोई प्रेस कांफ्रेंस की और न आमतौर पर दिखने वाले जलसों में ही नजर आए तो उनके विरोधियों न सिर्फ सवाल उठाए बल्कि एक हैशटैग बनाकर उनकी मृत्यु की घोषणा भी संभावना जता डाली. आखिर एक गोल्फ कोर्स में वे नजर आ गए तो भी विरोधियों ने यह कहना जारी रखा कि दूर से जिन्हें ट्रंप की तरह दिखाया गया है वो बॉडी डबल यानी ट्रंप का हमशक्ल भी हो सकता है.
दरअसल मामला यह है कि जब बिडेन राष्ट्रपति थे तो ट्रंप ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कई बार सवाल उठाए थे और उन्हें बार बार इस आधार पर अक्षम बताने से भी बाज नहीं आए कि बिडेन राष्ट्रपति पद पर रहने लायक नहीं हैं इसलिए उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. अब उनका वही दांव डेमोक्रेट्स उन पर चला रहे हैं. पिछले दिनों जब ट्रंप के हाथों में एक पट्टी देखी गई थी तब भी साल पूछा गया था कि ट्रंप की तबियत को लेकर मामला साफ किया जाए कि खिर उन्हें हुआ क्या है और उनका ईलज क्यों चल रहा है. इसके जवाब में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने जवाब देते हुए बताया था कि ट्रंप को कई लोगों से हाथ मिलाना पड़ रहा है और इसी कारण हाथ में दिकतें आई हैं, हालांकि इ सफई को भी गंभीरत से नहीं लिया गया और कहा गया कि यह एक झूठ है जो फैलाया जा रहा है. ट्रंप ने इस बार सप्तह भर के वेकेशन से लौटने के बाद अपन उपस्थित भी बताई लेकिन कुछ लोग तो अब भी ऐसे हैं ही जो कह रहे हैं कि यूएस प्रेसिडेंट के दिमाग सहित स्वपास्थ्य मामलों में कुछ गड़बड़ है जो छुपाई ज रही है और कई जग ट्रंप के बॉडी डबल का प्रयोग हो रहा है.