Trump से नफरत थी, मां बाप को मार डाला
नौ अलग अलग आरोपों में पकड़ा गया है आरोपी कैसाप
अमेरिका में कुछ लोगों में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति इस कदर घृणा है कि विस्कॉन्सिन के एक 17 साल के युवक ने ट्रंप को मारने के अपने मिशन के फेर में अपने माता-पिता का ही कत्ल कर डाला. पुलिस का आरोप है कि इस युवक ने ट्रंप को मारने के लिए फंड की जरुरत होने पर उसने अपने मां पिता को ही मार दिया. निकिता कैसाप नाम के इस युक्क के दिमाग में एक ही धुन सवार थी कि उसे राष्ट्रपति ट्रम्प की हत्या करना है.
जब उसे पैसे और संसाधनों की जरूरत पड़ी तो उसे लगा कि वह अपने माता पिता को मार कर इसकी पूर्ति कर सकता है. इस युवक के पास से कुछ संदेश वगैरह भी मिले हैं, जिनमें ट्रंप को मारकर मौजूदा अमेरिकी सरकार को उखाड़ने की बात कही गई है. कोर्ट को कैसाप पर लगे नौ आरोपों के बारे में निर्णय लेना है जिसमें माता पिता को मारने वाले हत्या के दो मामले के अलावा उनके शव को छुपाने के भी दो मामले शामिल हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति की हत्या, षडयंत्र और बड़े पैमाने पर हिंसा के लिए हथियारों के इस्तेमाल जैसे मामले भी शामिल हैं. कैसाप की मां तात्याना और पिता डोनाल्ड मेयर अपने घर में मृत मिले थे. पुलिस ने जब कैसाप को पकड़ा था तब उस पर सिर्फ कार और बंदूक चुराने का आरोप था लेकिन बाद में पता चला कि उसने तो न सिर्फ मां बाप की हत्या की है बल्कि शव छुपाकर पुलिस को गुमराह भी किया है.