Travellers के लिए खतरनाक है कराची
पर्यटकों के लिए खतरनाक शहरों में कराची दूसरे स्थान पर
फोर्ब्स अलग अलग तरह की सूचियां जारी करता रहता है जिसमें रईसों से लेकर देशों की रैंकिग तक शामिल होती है, ऐसी ही एक रैंकिंग फोर्ब्स की उन शहरों की भी होती है जो पर्यटकों के लिए सबसे अच्छे होते हैं या सबसे बुरे साबित होते हैं.
पर्यटकों के नजरिए से जिस शहर को सबसे ज्यादा बुरा माना गया है वह वेनेजुएला का कराकास है लेकिन इसके ठीक बाद यानी दूसरे नंबर का सबसे खतरनाक शहर पाकिस्तान का कराची माना गया है. म्यांमार का रंगून जो अब यांगून कहलाता है इस सूची में तीसरे पायदान पर है. इनके बाद लेगोस (नाइजीरिया), मनीला (फिलीपींस), ढाका(बांग्लादेश),बोगोटा (कोलंबिया), कायरो(मिस्त्र), मैक्सिको सिटी(मैक्सिको), और इक्वाडोर का कीटो भी शामिल हैं. दूसरी तरफ उन शहरों की भी सूची है जो पर्यटकों के लिए सुरक्षित और दोस्ताना हैं, इन शहरों में सबसे अव्वल सिंगापुर है. वैसे जापान का टोकियो भी इससे बुहत ज्यादा पीछे नहीं है.पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से टोरंटो को तीसरी जगह पर रखा गया है.