August 13, 2025
वर्ल्ड

Thailand की पीएम कॉल लीक के बाद मुश्किल में

कंबोडिया से सीमा विवाद के बीच कंबोडियाई नेता से की अपने ही सैन्य अफसर की बुराई

थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनावात्रा पर पद छोड़ने का दबाव है और उनके पास सदन में संख्या बल भी कम हो गया है और यह सब हुआ है महज एक फोन कॉल के चलते जिसमें उन्होंने लगभग 17 मिनट बात कही है. दरअसल कंबोडिया और थाईलैंड के बीच जारी सीमा विवाद के बीच सनसनीखेज खुलासा यह हुआ कि सबसे कम उम्र में थाईलैंड की महिला प्रधानमंत्री बनीं शिनावात्रा ने कंबोडिया के एक बड़े नेता से 17 मिनट तक बात की और इसमें वो कंबोडियाई दावों के आगे झुकती लग रही हैं, इसके अलावा उन्होंने अपने ही एक सैन्य अफसर की बुराई भी इस नेता से की. जब संसद में यह मुद्दा उठा तो शिनावात्रा पर सवाल उठने लगे और जब पूरी सीक्रेट कॉल रिकॉर्डिंग लीक हो गई तो पीएम को माफी मांगनी पड़ी लेकिन उन्हें साथ देने वाली एक पार्टी और विपक्ष इतने से राजी नहीं हैं बल्कि वो सीधे शिनावात्रा का इस्तीफा चाहते हैं.

शिनावात्रा ने माफी भी इस दबाव में मांगी है कि निचले सदन में तीसरी सबसे बड़ी कंजर्वेटिव भूमजैथाई पार्टी ने उनको दिया हुआ समर्थन वापस ले लिया. 15 जून को पीएम शिनावात्रा ने हुन सेन नाम के कंबोडियाई नेता से बात की थी जो उनके काफी पारिवारिक रहे हैं. एक वरिष्ठ थाई सैन्य कमांडर की बुराई भी करती हुई शिनावात्रा इसमें सुनाई दे रही हैं यानी उनके विरोधी ही नहीं उनके साथी भी इस सबसे नाराज हैं और काफी बड़ा तबका उनसे इस्तीफा मांग रहा है जबकि उनके पास समर्थन काफी कम रह गया है.