July 27, 2025
वर्ल्ड

Thailand और कंबोडिया के तनाव वजह है पुरातन शिव मंदिर

सीमा विवाद बढ़ा तो कंबोडिया और थाईलैंड में हिंसक झड़पें शुरु, बीस मारे गए, एफ 16 निकाले गए

थाईलैंड और कंबोडिया आपस में भिड़ चुके हैं और बात लड़ाकू विमानों को निकालने ही नहीं सैनिकों की मौतों तक पहुंच चुकी है.तनाव के लिए दोनों देश एकदूसरे को दोष दे रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड़ाई की जड़ एक प्राचीन शिव मंदिर है. दांग्रेक नाम की पहाड़ियों में बना भगवान शिव का एक मंदिर इन दोनों देशों के बीच तनाव की वजह है क्योंकि दोनों ही देश इसे अपनी सीमा में बताते हैं. इस मंदिर को राजा उदय आदित्यवर्मन-द्वितिय ने बनवाया था.

इतिहासकार कहते हैं कि प्राकृतिक चट्टान से बने इस शिवलिंग वाले इस मंदिर का निर्माण 12वीं सदी में हुआ था. दरअसल कंबोडिया और थाईलैंड के बीच 817 किमी लंबी सीमा लगती है और 1907 में फ्रांस के साम्राज्य कंबोडिया पर था तभी से सीमाओं पर विवाद है लेकिन इस मंदिर वला विवाद खास इसलिए है क्योंकि बात इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस तक पहुंची और वहां से मंदिर को कंबोडिया के हिस्से में बता दिया गया तब थाईलैंड चुप रह गया लेकिन 2008 में इसे यूनेस्को धरोहरों में करवाने के लिए कंबोडिया ने प्रयास किए तो थाईलैंड भड़क गया. इस तनाव को राजनीतिक नजरिए से देखें तो पता चलेगा कि थाई प्रधानमंत्री शिनावात्रा की एक कॉल रिकॉर्डिंग लीक हुई और बात बिगड़ गई. शिनावात्रा को कंबोडिया के एक बड़े नेता से बात करते सुना गया जिसमें थाई पीएम अपने ही जनरल के खिलाफ बात कर रही थीं कि वो युद्ध चाहते हैं जबकि हम शांति. बात लीक होने के बाद शिनावात्रा पर केस हो गया ओर उन्हें निण्रय आने तक अपना पद डिप्टी को सोंपना पउ़ा और इन हालात में वही जनरल ताकतवर हो गए जिनके बारे में शिनावात्रा ने कहा था कि वो युद्ध चाहते हैं.