April 30, 2025
वर्ल्ड

Syria में इजराइल का दखल बफर जोन तक पहुंचा

असद के शासन के अंत बाद इजराइल ने शष्त्र भंडारों को बनाया निशाना

सीरिया में असद शासन के पतन के बाद इजराइल ने बड़ा एक्शन शुरू करते हुए पूरे सीरिया में सैन्य ठिकानों पर जमकर हवाई हमले किए हैं. यह पहली बार है जब पचास सालों में इजराइल ने बफर जोन में भी सैनिकों को तैनात कर दिया है. इजरायली सेना के अनुसार सीरिया में उसने 500 के करीब हमले किए हैं. इजराइल का दावा है कि उसके हमलों के चलते सीरिया के रणनीतिक हथियार भंडार को निशाना बनाया गया और इसके चलते अस्सी प्रतिशत तक का सीरियाई असलहा नष्ट हो गया. इजराइली रक्षामंत्री काट्ज ने कहा कि इजरायली नौसेना ने सीरियाई नौसेना बेड़ों को नष्ट कर दिया है.
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया में असद शासन के पतन को नाटकीय चैप्टर बताते हुए कहा कि सीरियाई शासन का पतन उन गंभीर प्रहारों का प्रत्यक्ष परिणाम है, जिनसे हमने हमास, हिजबुल्लाह और ईरान पर हमला किया है. नेतन्याहू के अनुसार हम मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल रहे हैं. इजराइल ने कहा है कि वह सीरिया में मिसाइल और केमिकल हथियारों की फैक्ट्री पर हमला इसलिए कर रहा है ताकि यह सब गलत हाथों में न पड़े.