Syria में तख्तापलट, असद परिवार की पचास साल की सत्ता खत्म
जिस विमान से सीरियाई राष्ट्रपति भाग रहे थे उसे भी मार गिराने का दावा
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के परिवार का पिछले पचास सालों से चला आ रहा शासन आज समाप्त हो गया. विद्रोहियों ने चार शहरों पर अपना कब्जा जमा लिया तो राष्ट्रपति ने सीरिया छोड़कर कहीं अज्ञात जगह चले गए हैं, कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि वे जिस विमान से जा रहे थे उसे भी गिरा दिया गया है. असद का परिवार पहले ही सीरिया छोड़कर रूस में जा बसा है. सीरिया सेना ने दावा किया है. राष्ट्रपति असद का शासन अब खत्म हो चुका है. विद्रोहियों ने पूरे देश में महत्वपूर्ण जगहों और सरकारी संस्थानों वगैरह पर कब्जा जमा लिया है. विद्रोही गुट के सामने प्रधानमंत्री ने भी घुटने टेकते हुए कहा है कि वे विद्रोहियों के साथ नई सरकार का गठन करेंगे.
सत्ता उखाड़ने वाले विद्रोही गुट एचटीएस ने कहा है कि हम नया सीरिया बनाना चाहते हैं, जहां सब शांति से रह सकें. राजधानी दमिश्क में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतर कर असद सरकार के खात्मे की खुशी मनाते हुए विद्रोहियों का साथ देने की बात कही. माना जाता है कि सीरिया में असद सरकार और विद्रोही गुटों के बीच जारी संघर्ष में अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 13 वर्षों में सीरिया से पचास लाख से ज्यादा लोग देश छोड़ चुके हैं. सीरिया के एक तिहाई हिस्से पर पहले भी विद्रोही काबिज थे लेकिन अब लगभग पूरे देश पर उनका कब्जा है. सीरिया के इन हालात का पूरी दुनिया पर बड़ा असर पड़ने वाला है और तेल की कीमतों के अलावा आतंकी संगठनों की भी इसे लेकर प्रतिक्रिया पर सभी की नजर होगी.