Starliner सवारियों को अंतरिक्ष में छोड़कर धरती पर लौटा
सुनीता विलियम्स और उनके साथी स्पेस स्टेशन पर ही अटके
बोइंग के जिस स्टारलाइनर के साथ सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच ने अंतरिक्ष की यात्रा शुरु की थी वह स्टारलाइनर तो वापस मेक्सिको में सुरक्षित उतर गया लेकिन इसमें इसकी दोनों ‘सवारियां’ नहीं थीं. कुछ लीकेजेज के कारण स्टारलाइनर को इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए सुरक्षित नहीं माना गयया और यह तय किया गया कि स्टारलाइनर को खाली ही बुला लिया जाए.
अब एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का जो स्पेसक्रॉफ्ट जाएगा उससे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी संभव होने की उम्मीद है. नासा और स्पेस एक्स मान कर चल रहे हैं कि स्पेस एक्स का क्रॉफ्ट फरवरी 2025 में वापस लौटेगे तो दोनों यात्री सुरक्षित उसमें लौट सकेंगे और तब तक स्पेस स्टेशन ही उनका घर रहेगा. हालांकि क्रॉफ्ट बदलना, बोइंग स्टारलाइनर को वापस खाली बुला लेना और स्पेस एक्स में इन दोनों के लिए जगह बनाकर उन्हें लाना भी आसान टास्क नहीं है. यहां तक कि स्पेस सूट को लकर ही काफी मुश्किलें आ रही हैं लेकिन फिर भी दोनों संस्थान पूरी कोशिश में हैं कि फरवरी 25 से अगो इन दोनों की वापसी की तारीख न बढ़े क्योंकि जो मिशन महज आठ दिन का होना था वह सौ दिनों से ज्यादा का तो हो ही चुका है और ऐसे में न सिर्फ तकनीकी जटिलताएं खड़ी होती जा रही हैं बल्कि इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य को भी लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं.