May 2, 2025
वर्ल्ड

Srilanka में वामपंथी अनुरा के गठबंधन को बहुमत

अब तक सिर्फ तीन सीटें थीं अनुरा की पार्टी के पास

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके, जो कि वामपंथी माने जाते हैं, की पार्टी और उनके गठबंधन NPP ने आम चुनावों में बड़ी जीत दर्ज कर ली है. इस गठबंधन ने 225 सीटों में से 159 सीटें हासिल कर ली हैं. इस गठबंधन ने 60 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करते हुए भी यह साबित कर दिया है कि अब दो बड़े परिवारों की सियासत का दौर श्रीलंका से समाप्ति की ओर है. दिसानायके ने सितम्बर में राष्ट्रपति बनने के बाद चुनाव कराना तय किया था. यह जीत इसलिए भी बड़ी है क्योंकि इससे पहले इस गठबंधन के पास संसद में महज 3 सीटें ही थीं. अनुरा ने संसद भंग करने के बाद चुनाव कराने का जो फैसला लिया वह उनके लिए बेहतरीन साबित हुआ और उनकी पार्टी के गठबंधन ने वहाँ भी दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया. दिसानायके के गठबंधन को तमिल बहुत इलाके में अच्छा खासा समर्थन मिला है.