Social Media Screening बताएगी कि आप अमेरिका में पढ़ेंगे या नहीं
इजराइल विरोधी या कैंपस में आतंकी गतिविधि के बारे में समर्थन करने पर रोक दिया जाएगा वीजा
हॉर्वर्ड सहित अन्य यूनिवर्सिटीज पर नकेल कसने की कोशिशों के बीच ट्रंप सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वीजा मांगने वालों के लिए नए इंटरव्यू रोकर नई योजना के साथ प्लान करने को कहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अमेरिकी एंबेसीज से कहा है कि विदेशी छात्रों के प्रवेश से पहले जांच प्रक्रियाएं कड़ी की जानी हैं इसलिए वे वीजा इंटरव्यू प्लान रोक दें. दरअसल अब जो भी अमेरिका में पढ़ने याय काम करने के लिए वीजा एप्लाई करेंगे उनकी कड़ी सोशल मीडिया स्क्रीनिंग भी होगी हालांकि यह साफ नहीं है कि यह स्क्रीनिंग किस तरह की गतिविधियों को लेकर होगी लेकिन आतंकवाद के समर्थक और इजराइल विरोधी विचार रखने वालों के लिए जरुर साफ निर्देश हैं कि ऐसे लोग वीजा लायक नहीं माने जाएंगे.
गाजा समर्थक प्रदर्शनों में भाग लेने वाले छात्रों की सोशल मीडिया जांच के बाद से यह कड़ाई अपेक्षित थी. हालांकि इस बात को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं हैं कि फ़िलिस्तीनी झंडा प्रोफाइल पर रखने को किस तरह से लिया जाएगा. ट्रंप ने हार्वर्ड जैसे कैंपस की आलोचना करते हुए उसकी फंडिंग भी रोक दी है और बाकी भी कई यूनिवर्सिटीज को चेतावनी दी है. उधर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने छात्रों के सोशल मीडिया की स्क्रीनिंग के कदम को गैरकानूनी और अनुचित बताते हुए कहा कि इससे हजारों छात्रों और विद्वानों के भविष्य को खतरा है.