September 1, 2025
वर्ल्ड

SCO Summit में मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात

ट्रंप के टैरिफ टैरर को तीनों देशों का संयुक्त जवाब देती तस्वीर

शंघाई सहयोग संगठन SCO में मोदी के साथ पुतिन और शी जिनपिंग की मुलाकात की तस्वीर ने एक बड़ा संदेश दिया है. जिनपिंग ने तो यह भी कहा कि हाथी और ड्रैगन को साथ मिलकर दुनिया की चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिए. इस तस्वीर ने ट्रंप के मनमाने टैरिफ वाले मामले में ट्रंप के रवैये पर यह रुख साफ कर दिया कि अब नए वैश्विक समीकरण भी बन सकते हैं लेकिन अमेरिका के दबाव में झुकना भारत पसंद नहीं करेगा. कल हुई इन मुलाकातों को ट्रंप की रणनीति की काट माना जा रहा है. तियानजिन चीन के एससीओ शिखर सम्मेलन में ग्रुप फोटो में पुतिन, जिनपिंग और मोदी ठहाके लगाते नजर आए.

एससीओ की शिखर बैठक एक विशाल भोज के साथ शुरु हुई जिसमें 20 देश के नेता और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित 10 अंतरराष्ट्रीय संगठन के प्रमुख शामिल रहे. इस वर्ष का शिखर सम्मेलन एससीओ का अब तक का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन है. इसमें शामिल होने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी पहुंचे हैं लेकिन कई मौकों पर यह देखा गया कि पुतिन तो ठीक शी जिनपिंग ने भी उन्हें नजरअंदाज किया और एक मौके पर तो वे हाथ मिलाने आगे बढ़े लेकिन पुतिन उन्हें छोड़कर आगे निकल गए. इस सिमट पर अमेरिका की पैनी नजर बनी हुई है क्योंकि उसने एक बार भी नहीं सोचा था कि उसका टैरिफ वाला दांव उसे इस तरह अलग थलग भी कर सकता है. इस बीच अपना टैरिफ वॉर आगे बढ़ाते हुए ट्रंप ने ईयू यानी यूरोपीय संगठन से कहा है कि वे भी भारत पर टैरिफ बढ़ाकर पचास प्रतिशत तक कर दें.