August 1, 2025
वर्ल्ड

Russia में मोदी का स्वागत ‘आयो रे मेरो ढोलना’ से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल के बाद रूस की यात्रा पर फिर पहुंचना काफी महत्औव का माना जा रहा है और इस यात्रा को लेकर भारत ही नहीं पूरी दुनिया की निगाहें उन पर हैं. मॉस्को के वनुकोवो-2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत करते हुए रूसी सेना ने भारतीय राष्ट्रगान बजाया और इसके बाद रेड स्क्वायर से गुजरते हुए भारतीयों ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया इसमें भारतीय परिधान पहने युवतियों द्वारा ‘आयो रे आयो रे आयो रे मेरो ढोलना’ भी शामिल थे. जब मोदी पुतिन से मिले तो वैसी ही गर्मजोशी नजर आई जैसी कि पांच साल पहले की मुलाकात में दिखी थी. पुतिन ने अपने राजकीय निवास का दौरा कराने के लिए खुद ई कार ड्राइव कर मोदी को साथ बैठाया और अपने खास घोड़ों के अस्तबल तक में नस्ली घोड़े दिखाने ले गए. मोदी की रुस यात्रा पर पश्चिम और यूरोप की निगाहें भी लगी हुई हैं और अमेरिका ब्रिटेन से तो इस बारे में आवाजे ंभी आई हैं कि मोदी यदि यूक्रेन का मुद्दा पुतिन के सामने उठाते हैं तो कुछ सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं. पुतिन ने मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि आपका जीवन प्रेरणा है और आपने पूरा जीववन देश के लिए समर्पित कर दिया.