May 9, 2025
वर्ल्ड

Rhea Singha निभाएंगी अयोध्या रामलीला में सीता का किरदार

पिछले साल 36 करोड़ तक पहुंची थी यह रामलीला

इस साल अयोध्या में होने वाली रामलीला कई मायनों में खास होने वाली है क्योंकि इस बार योगी सरकार ने पिछली दीवाली से ज्यादा इंतजाम अयोध्या में किए हैं. हर साल यहां होने वाली प्रसिद्ध रामलीला में सीता की भूमिका निभाने के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने मंजूरी दी है जबकि उनके साथ श्रीराम की भूमिका में बीजेपी नेता और अभिनेता-गायक मनोज तिवारी होंगे. भाजपा नेता और अभिनेता रवि किशन इस रामलीला में सुग्रीव की भूमिका निभाएंगे.
इस बारे में रिया का कहना है कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीतने के बाद मां सीता की भूमिका में दुनिया की सबसे बड़ी राम लीला के लिए अयोध्या पहुंचना मैं सौभाग्य की बात मानती हूं. इस किरदार को मैं प्रभु के आशीर्वाद की तरह मानती हूं. यह रामलीला पूरी दुनिया में इतनी प्रसिद्ध है कि पिछले साल इसे 36 करोड़ लोगों ने इसे देखा था और इस साल इसके और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचने की संभावना है, आयोजक तो कह रहे हैं कि हम चाहते हैं इस साल ही इसके दर्शग्कों की संख्या पचास करोड़ की संख्या को छू ले जो कि मुश्किल भी नहीं है.