Qatar हमले को लेकर पाकिस्तान पर उतारा इजराइल ने गुस्सा
कहा अमेरिका जब पाकिस्तान में छुपे लादेन को मारता है तो सब तारीफ करते हैंख् हमने भी आतंकियों को ही मारा है
यूएन महासभा में इजराइली राजदूत डैनी डैनन ने कतर में हमास नेताओं को मार गिराने का तो बचाव किया ही साथ ही पाकिस्तान ने जब कतर के पक्ष में बोला तो उसे भी बुरी तरह धोकर रख दिया. डैनन ने अपने भाषण में याद दिलाया कि जब अमेरिका किसी भी दूसरे देश में जाकर किसी आतंकी को मारता है तो सभी उसकी तारीफ करते हैं लेकिन इजराइल ने हमास आतंकियों को कतर में मार दिया तो वे ही ताली बजाने वाले देश यहां आलोचना कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि इन देशों के लिए इजराइली खून की कोई कीमत ही नहीं है.
इजराइली राजदूत ने कहा कि 2014 से 2022 तक फ्रांस ने माली, चाड, बुर्किना फासो और मॉरिटानिया में हमले किए, ब्रिटेन ने इराक और सीरिया में आईएसआईएस पर धावा बोला और अमेरिका ने पाकिसतान में घुस कर लादेन को मारा. अगर ये काम जायज थे तो इजराइल का कदम भी सही है. यूं भी इजराइली हमले में मारे जाने वाले कोई डिप्लोमैट्स नहीं बल्कि आतंकी ही थे. हत्यारे, बच्चों का अपहरणकर्ता और महिलाओं से रेप करने वाले इन लोगों के मारे जाने पर दुख क्यों जताया जा रहा है. हमास ऐसे लोगों को हीरो कहता है लेकिन कम से कम जिम्मेदार देश तो ऐसा न करें.