President Election में मिशेल और हिलेरी वाला कोण भी है
बिडेन नहीं आजमाइश तो ओबामा और क्लिंटन की है
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हर दिन नए मोड़ आते जा रहे हैं और इसका खेल अब धीरे धीरे खुलने लगा है कि वर्तमान राष्ट्रपति तो सिर्फ मोहरा हैं जबकि असली लड़ाई तो दो पूर्व राष्ट्रपतियों के बीच की है. ट्रंप के सामने चुनाव लड़ने को अड़े हुए दिख रहे जो बिडेन दरअसल दो पूर्व राष्ट्रपति, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा के बीच चल रही रस्साकशी के बीच उलझे हुए हैं. यह बात तो काफी समय से कही जा रही है कि खुद बिडेन निर्णय लेने में सक्षम हैं भी या नहीं इस पर संदेह है और उनके अधिकतम निर्णय कहीं और से आ रहे हैं. बार बार यह ‘कहीं और’ का इशारा बराक ओबामा की तरफ जाता रहा है लेकिन जैसे ही इस बार के चुनाव को लेकर मामला उलझा तो ओबामा को लगा कि यदि बिडेन रेस से हट जाएं तो उनकी पत्नी मिशेल के लिए राहें खुल सकती हैं.
मिशेल को इसी तरह से आगे बढ़ाया गया था और पीछे से बिडेन की तबियत और भूलने की आदत वगैरह की खबरें भी आगे बढ़ाने में खुद उन्हीं की पार्टी के लोग इसीलिए आगे थे कि मिशेल ऐन समय पर आगे आएं और खेल बदल जाए. इस पूरे खेल को दूसरे पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन बखूबी समझ रहे थे और उन्होंने इस चाल को खारिज करवाने में कोई कसर नहीं रखी. बिल भी अपनी पत्नी हिलेरी को प्रेसिडेंट बनवाने की कोशिश में लगे हुए थे और वे तो ओबामा के चुने जाने के समय से हिलेरी की दावेदारी सामने ला रहे थे. अब जब ट्रंप पर गोली चलने के बाद बिडेन के जीतने की संभावना नगण्य होती जा रही है तब ओबामा खेमे ने बिडेन पर रेस से हटने का दबाव बनाना शुरु कर दिया लेकिन ऐसे समय पर क्लिंटन सामने आ गए और उन्होंने बिडेन की उम्मीदवारी का समर्थन कर दिया यानी यदि मेरी पत्नी चुनाव में आप नहीं उतरने देंगे तो हम भी आपकी पत्नी को चुनाव नहीं लड़ने देंगे वाला तर्क सामने आ गया. ट्रंप इस सबके बीच मजे में हैं कि ये पहले आपस में निपट लें तो वे मैदान में आए उम्मीदवार का सामना करें. बिडेन इस सबमें से कितना समझ पा रहे हैं यह किसी को नहीं पता लेकिन यह तय है कि दो पूर्व राष्ट्रपति अपनी पत्नियों को चुनाव में लड़वाने की जिदउ में बिडेन के पीछे से खुद लड़ रहे हैं.