Pope Francis ने हैरिस और ट्रंप दोनों को बताया शैतान
कमला का अबॉर्शन वाला मुद्दा गलत, ट्रंप का आप्रवासियों को भगाना सही नहीं
सबसे बड़े ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने राष्ट्रपति चुनाव में आमने सामने के दोनों उम्मीदवारों यानी कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को शैतान कह दिया है. पोप का कहना है कि अमेरिकी लोगों को इन दोनों शैतानों में से जो कम शैतान लगता हो उसे चुन लेना चाहिए. चार एशियाई देशों के दौरे से वापस वेटिकन लौटने पर पोप ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसमें यह बात सामने आई कि वे दोनों ही उम्मीदवारों को शैतान मानते हैं. हालांकि उन्होंने वोट देने पर जोर देते हुए कहा कि वोट न करना बुरी बात है. बस आपको यह ध्यान रखना होगा कि कम शैतानी उम्मीदवार को चुनें. ‘कम शैतानी कौन है’ जैसा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कि वह महिला या वह सज्जन, मैं नहीं जानता. हर वोटर अपना विवेक इस्तेमाल करे लेकिन वोट जरुर दे. जब उनसे ट्रंप और कमला, दोनों को शैजतान कहने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जेंटलमेन (ट्रम्प) प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के पक्षधर हैं जबकि वह महिला बच्चों को गर्भ में मारने का समर्थन करती हैं.
वैसे पोप पहले भी कह चुके हैं कि प्रवासियों को भगाना पाप है और एक तरह की नीचता है. पोप फ्रांसिस ने 2016 में भी ट्रम्प की इसी मुद्दे पर निंदा की थी. वे प्रवासियों को बाहर रखने के लिए दीवार बनाने ट्रंप की योजना केा भी सच्ची ईसाइयत के खिलाफ कह चुके हैं. गाजा जंग को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे शांति की दिशा में कोई कदम जाते नहीं दिख रहे हैं. पोप अबॉर्शन के मुद्दे पर कमला हैरिस ही नहीं उनकी पार्टी के रुख को लेकर भी नाराजी जता चुके हैं और इसे मानव जीवन के खिलाफ करार दे चुके हैं.