Pope Francis की तबियत नाजुक, अंतिम संस्कार की रिहर्सल
समारोह में कौन कहां बैठे, कैसे सलामी और दस्तावेज में क्या लिखा जाए…इस सब पर काम जारी
सबसे बड़े ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निमोनिया इतना बिगड़ चुका है कि दुनियाभर के हलेलुइया चंगाई सभाएं मिलकर भी उन्हें ठीक नहीं कर सकीं, जब सभी तरफ से यह तय होने लगा कि पोप के बचने की संभावना न के बराबर बची हैं तो उनके अंतिम संस्कार की रिहर्सल शुरू कर दी गई है. वेटिकन तो कह रहा है कि पोप की हालात स्थिर है. उनके ब्लड थोड़ा सुधार दिखाई दे रहा है लेकिन अंदरुनी खबरें कह रही हैं कि पोप के निमोनिया से बचने की उम्मीद नहीं है.
88 साल के पोप फ्रांसिस को पिछले हफ्ते से निमोनिया के साथ कई संक्रमण हो गए हैं और उन्हें रोम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. पोप फ्रांसिस को सांस नली में पॉलीमाइक्रोबियल इन्फेक्शन भी है जिसके चलते उनकी हालत गंभीर है. इस सप्ताह इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी पोप से मिली थीं तब उन्होंने बताया था कि पोप की हालत में सुधार है लेकिन इसी बीच पोप के अंतिम संस्कार समारोह की रिहर्सल भी जारी है. उनकी मौत से पहले उनके अंतिम संस्कार के रिहर्सल के तहत कब्र और ताबूत की जगह और इनके बीच के सारे समारोहों की पूरी रिहर्सल हो रही है. पोप की मृत्यु के तुरंत बाद उनका शरीर ताबूत में तुरंत कैसे रखा जाए से लेकर इस बात तक की तैयारी है कि तीन में से कौन सा ताबूत बढ़िया रहेगा. पोप फ्रांसिस ने अपना अंतिम संस्कार रोम के सांता मारिया मैगीगोर बेसिलिका कब्र में करने की इस्छा पहले ही जता दी थी तो इसी के अनुरुप तैयारियां जारी हैं. पोप के ताबूत को दफनाए जाने के साथ ही कुछ सिक्के और एक दस्तावेज भी साथ रखा जाता है जिसमें उनके कार्यकाल का जिक्र किया जाता है और इस दस्तावेज की इबारत क्या होगी इस पर भी काम कर लिया गया है.