July 26, 2025
वर्ल्ड

Palestine को मान्यता देगा फ्रांस, मैक्रों से जुड़ी एक और खबर

फ्रांस की तरफ से मान्यता दिए जाने की बात से फिलिस्तीन खुश इजराइल नाराज

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रौं से जुड़ी दो खबरें आईं जिनमें एक तो यह कि उन्होंने फिलिस्तीन को बाकायदा देश मानने का निर्णय ले लिया है. जो मौजूदा हालात हैं उनमें मैक्रौं का यह निर्णय आगे में घी का काम कर सकता है क्योंकि इजराइल का इस फैसले से भड़कना स्वाभाविक है और अमेरिका भी पहले ही साफ कर चुका है कि फिलिस्तीन को मान्यता देना एक खतरनाक कदम होगा. मैक्रों को इस बात की जल्दी थी कि वे पश्चिमी देशों को दिखा सकें कि वो जो काम नहीं कर रहे हैं उसे भी करने की हिम्मत उनमें है. मैक्रों ने कहा है कि वे यूएन की अगली यानी सितंबर में होने वाली बैठक में फिलिस्तीन को एक स्टेट बतौर फ्रांस की मान्यता देने की घोषणा करेंगे.

मैक्रों से जुड़ी दूसरी खबर उनकी पत्नी वाले मामले की है जिसमें मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगेट ने एक व्यक्ति पर इस बात के लिए केस दायर कर दिया है कि उसने ब्रिगेट का जन्म एक लड़के के रुप में होने की बात कही है. ब्रिगेट के साा मैक्रों ने भी वाद दायर करते हुए इस खबर को झूठा बताया है कि कभी ब्रिगेट एक लड़का थीं जो अब फ्रांस की प्रथम महिला हैं.