October 4, 2025
वर्ल्ड

Palestine को ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया से मान्यता, भड़का इजराइल

अब अमेरिका की प्रतिक्रिया और उसके ब्लूप्रिंट का इंतजार, नेतन्याहू बोले इन देशों ने हमास को आतंक फैलाने के बदले ईनाम दिया

ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्य कर लिया है. यह वैष्विक राजनीति के हिसाब से एक बड़ा कूटनीतिक फैसला है. इस घटनाक्रम में अब अमेरिका की प्रतिक्रिया काफी महत्वपूर्ण हो गई है. माना जा रहा है कि ये तीनों देश अमेरिका द्वारा इजराइल को दिए जा रहे फ्री हैंड से नाराज थे. ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर डाली गई पोस्ट में कहा है कि शांति प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए लिया यह फैसला लिया गया है. स्टार्मर का कहना है कि इसे किसी भी तरह से हमास के लिए ईनाम की तरह नहीं देखा जाना चाहिए. दो महीने पहले ब्रिटेन ने इजराइल के युद्धविराम पर सहमत न होने पर फिलिस्तीन को मान्यता देने की चेतावनी दी थी.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने एक संयुक्त बयान में कहा कि गाजा में तत्काल युद्धविराम और बंधकों की रिहाई होनी चाहिए. उधर इजराइल ने इन तीनों देशों पर भड़कते हुए कहा है कि यह निश्चित तौर पर हमास के लिए इनाम और इजराइल में हुए 7 अक्टूबर के हमले को उचित ठहराने जैसा है. इजराइल इसे सीधे जिहादी विचारधारा को बढ़ावा देने बतौर मानता है देखा जाएगा. इन देशों का तर्क है कि हम फिलिस्तीन को मान्यता देकर एक शांतिपूर्ण और स्थिर भविष्य की आशा करते हैं और हम यह देखेंगे कि नई फिलिस्तीनी सरकार में हमास की कोई भूमिका न हो.