April 30, 2025
वर्ल्ड

Pakistan में शाहबाज को मिल रहीं हर तरफ से बुरी खबरें

लश्कर के कमांडर से लेकर बलूचों के सैनिकों को मारने तक हर तरफ से फंसा है शाहबाज का अमला
भारत ने जब से पहलगाम हमले के बाद चेतावनी जारी की है पाकिस्तान की हालत पतली है. एक तरफ यह टेंशन की भारत ने जिन 42 से ज्यादा ठिकानों को आतंकी मानकर चिन्हित किया है उन पर हमला न हो जाए तो दूसरी तरफ यह तनाव कि पानी रुकने के बाद खेती किसानी तो छोड़िए कई बड़े शहरों के लिए तो पीने के पानी तक की किल्लत हो जाएगी. इधर भारत में फ्रांस और अमेरिका से विमान चले आ रहे हैं, कई देश भारत को फोन कर करके अपना समर्थन देने की बात कर रहे हैं तो पाकिस्तान को कोई थोड़ा सा यह दिलासा देने तक को तैयार नहीं है कि कुछ गड़बड़ हुई तो हम तुम्हारे साथ खड़े हो सकते हैं. यह सब चल ही रहा था कि भारत ने लश्कर ए तैयबा के कमांडर अलताफ लल्ली को उड़ा दिया. भारत की धमकी से पाकिस्तान का सेंसटिव इंडेक्स इस तरह टूटा कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया और जब कुछ समझ आने लगा तब तक इसकी वेबसाइट क्रैश हो चुकी थी. बॉर्डर पर उन लोगों की लाइन लगी है जो पाकिस्तान के लिए भारत में जासूसी करने का काम करते थे और इसके लिए उन्होंने भारत में विवाह संबंध भी बना लिए. अब हालत ये हैं कि पति के पास पाकिस्तानी वीजा है, पत्नी भारतीय है और बच्चों में भी ऐसा ही बंटवारा है.

्भाररत ने बीमारों को थोड़ी छूट दे भी दी हो तो कम से कम इन्हें तो छूट नहीं मिलने वाली है जो सालोसाल से शादी संबंध होने के नाम पर भारत के ही खिलाफ काम करते रहे. यह सब तो भारत वाले फैक्टर हैं लेकिन बलूचिस्तान की तरफ से भी शहबाज शरीफ की नींद उड़ी हुई है और ऐसे में आज फिर बलूचों ने चार फौजियों को उड़ा दिया. अफगानिस्तान वाले फ्रंट से पाकिस्तान को कोई अच्छी खबर मिलने की उम्मीद इसलिए भी नहीं हैं क्योंकि शहबाज ने ही अफगानों को निकाल फेंकने का बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में ले रखा है और जिसका खामियाजा भी वो कई तरह से भुगत रहा है. भारत के पानी बंद करने के फैसले पर पाकिस्तान ने जल्दबाजी में सारे समझौते निलंबित करने की बात तो कही है लेकिन उसे भी पता है कि उसके किसी भी प्रतिबंध से भारत को चवन्नी का भी फर्क नहीं पउ़ने वाला है क्योंकि वायुसीमा लंबे समय से बंद ही है और इसे बंद करने का नुकसान भी पाकिस्तान को ही है. ट्रेड बंद करने में भी उसी का सरप्लस था यानी वहां भी उसका नुकसान है. वैसे अभी तो भारत ने नाराजी दिखाना शुरु ही किया है, जब यह अपने चरम पर होगा तो पाकिस्तान की हालत देखने लायक होगी.