May 22, 2025
वर्ल्ड

Pakistan के क्वेटा में थाने में पुलिस वाले ने कैदी को गाली मारी

ईश निंदा में पकड़ा गया था व्यक्ति

पाकिस्तान के क्वेटा प्रांत में पुलिस वाले ने थाने में एक व्यक्ति को इसलिए गोली मार दी क्योंकि पुलिस वाले की नजर में उसका अपराध बहुत बड़ा था. दरअसल क्वेटा के एक व्यक्ति के बारे में शिकायत की गई कि उसने ईश निंदा की है, इसके बाद बहुत बड़ी भीड़ ने उसे घेर लिया और बमुश्किल पुलिस वाले उसे भीड़ से बचाकर थाने ले आए लेकिन थाने में मौजूद एक पुलिसकर्मी खुर्रम को यह बात पसंद नहीं आई कि ईशनिंदा के आरोपी को बचाया जाए.

थाने के बाहर भी भीड़ एकत्र होने ही लगी थी कि खुर्रम ने अपनी गोली से व्यक्ति को मार डाला, पुलिस का कहना है कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन हकीकत यह है कि हत्या के आरोपी पुलिस वाले को विशेष सम्मन दिया जा रहा है, पाकिस्तान की एक पत्रकार ने तो वह वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उस पुलिस वाले के परिवार का सम्मान करने के लिए भीड़ उमड़ रही है जिसने कैदी को मारा है. पाकिस्तान में ईशनिंदा को लेकर कड़े कानून हैं और आमतौर पर ऐसे व्यक्ति को अदालतें भी मौत तक की सजा सुनाताी हैं.