Pakistan ने अपने ही नागरिकों को मारा, भड़के बलूच
अमेरिका ने पाक को चेताया तुम्हारे एटमी हथियार खतरे में
पाकिस्तानी वायुसेना ने रविवार रात अपने ही देशवासियों पर लेजर-गाइडेड बम गिरा कर 30 लोगों को मार तो डाला लेकिन अब वह ज्यादा बड़ी मुसीबत में है. अमेरिका ने पाकिस्तन को चेतावनी दी है कि उसके एटमी हथियारों तक पहुंचना तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टिप) के लिए ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. पाकिस्तानी सेना ने खैबरपख्तूनख्वा क्षेत्र में जिस निमर्मता से अपने ही नागरिकों को मारा है उससे असंतोष भड़क गया है और अब अमेरिका ने खुफिया रिपोर्ट देकर पाकिस्तान बताया है कि इस संगठन के कई समर्थक पाकिस्तानी सेना में हैं जो संगठन को एटमी हथियारों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं.
पाकिस्तानी वायुसेना के हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 30 लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान सेना का कहना है कि उसने टीटीपी के बम बनाने के ठिकाने पर हमला किया था जबकि वीडिया वगैरह से साफ है कि लोगों के घरों पर हमले किए गए. पाकिस्तान टिप को देश का सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन मानता है और आंकड़े देते हुए यह बताया जाता है कि 2024 में टिप ने 2023 के मुकाबले 91 प्रतिशत ज्यादा हमले किए जिनमें 558 मौतें हुई हैंऔर इनमें बड़ी संख्या पाकिस्तानी पुलिस और सेना के लोगों की है.