July 23, 2025
वर्ल्ड

Pakistan की आधी कमाई कर्ज चुकाने में जा रही

कर्ज देने वालों ने रोलओवर नहीं दिया तो घोषित करना पड़ेगा दीवालिया

पाकिस्तान का आर्थिक संकट स कदर गहरा चुका है कि यदि सऊदी अरब, चीन, यूएई और कतर ने रोलओवर की इजाजत नीं दी तो पाकिस्तान को दीवालिया घोषित करना पड़ेगा.

गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान की हालत यह हो चुकी है कि 2025-26 में उस पर 6.50 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 23 अरब डॉलर की कर्जदारी है, बताया तो यह भी जा रहा है कि जल्द ही पाकिस्तान की आय का ठीक आधा उसे कर्ज चुकाने पर खर्च करना पड़ेगा जो कि 46.7 प्रतिशत के आंकड़े तक तो पहुंच ही चुका है. इस सबके साथ पाकिस्तान में फिजूल बढ़ाया जा रहा सैन्य खर्च भी बड़ा सिरदर्द है लेकिन यहां के हुक्मरानों को फौज को खुश रखना है इसलिए इस खर्च में बजाए कटौती करने के लगातार बढ़ोतरी ही की जाती है. मार्च 2025 के अंत में पाकिस्तान की जनता पर 76.01 ट्रिलियन रुपये का कर्ज था, जिसमें 51.52 ट्रिलियन घरेलू और 24.49 ट्रिलियन का बाहरी कर्ज है. ऐसे में यदि कर्ज देने वाले देशों ने पाकिस्तान के रोलओवर वाली अर्जी नहीं मानी तो पाकिस्तान को दीवालिया किए बिना कोई रास्ता ही नहीं बचेगा.