May 15, 2025
वर्ल्ड

Pakistan ने बिगड़ते हालात के बीच बदला अपना NSA

आईएसआई चीफ को ही दिया है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर का अतिरिक्त प्रभार

पाकिस्तान में मंत्री कह रहे हैं कि भारत कभी भी हम पर हमला कर सकता है. कई बड़े और रसूखदार लोगों ने अपने परिवारों को कनाड़ा या ब्रिटेन भेजने के लिए चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम कर उन्हें सुरक्षित किया है और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख पिछले दिनों सीन से पूरी तरह गायब नजर आ रहे हैं. ऐसे हालात के बीच जब पाकिस्तान में दहशत का आलम है तब वहां के हुक्मरानों ने अपने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएस को बदल डाला है और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी कुख्यात आईएसआईके चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त कर दिया है. पिछले ही साल ही सितंबर में मलिक आईएसआई कें मुखिया बने थे. मलिक पर शाहबाज को इतना भरोसा है कि उन्हें आईएसआई चीफ के पद से भी हटाया नहीं गया है यानी एनएसए का उनके पास अतिरिक्त प्रभार है.
आईएसआई चीफ से पहले मलिक ने सेना मुख्यालय में एडजुटेंट जनरल थे. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी और उनके समर्थकों पर हुई ज्यादतियों के पीछे भी मलिक मुख्य व्यक्ति थे.