Pakistan का हम पर अधिकार नहीं- मीर यार का ट्रंप को पत्र
पाकिस्तान खुश हुआ था कि अमेरिका ने उसे विशेष साथ देकर तेल पर काम करने में सहायता देने की बात की
ट्रंप के साथ हाथ मिलाकर पाकिस्तान ने जो डील्स की हैं उन पर शरीफ सरकार जमकर खुशी जता रही है लेकिन हककत यह है कि जमीनी तौर पर अमेरिकी समझौतों को उतार पाना पाकिस्तान के लिए मुश्किल है, खासतौर पर बलूचो ने जिस तरह से साफ कहा है कि बलूचिस्तान बिकाऊ नहीं है. बलूचों ने साफ चेतवनी दी है कि हम अमेरिकी समझौतों को कम से कम अपने क्षेत्र में तो लागू नहीं होने देंगे. अमेरिका जिस विशाल तेल भंडार को लेकर पाकिस्तान को सब्जबाग दिखा रहा है उसे लेकर बलूचों की चेतावनी से साफ है कि शरीफ की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं क्योंकि अमेरिकी दबाव होगा कि जैसे भी हो बलूच इलाके में तेल की संभावनाओं पर काम किया जाए जबकि पाकिस्तान का इस क्षेत्र में कोई नियंत्रण तो रह ही नहीं गया है और पाकिस्तानी सेना तक इस क्षेत्र में जाने से घबरा रही है क्योंकि आए दिन बलूच विद्रोही पाक के सैनिकों और पाकिस्तानी पुलिस को बड़ी संख्या में मार रहे हैं.
ट्रंप की घोषणा पर बलूच नेता मीर यार बलूच ने ट्रंप को पत्र लिखकर चेतावनी जारी कर दी है कि वे पाकिस्तान के बहकावे में न आएं कि ये तेल भंडार पंजाब में हैं बल्कि तेल बलूच इलाके में ही है और बलूच लड़ाके कभी अपने क्षेत्र में पाकिस्तान को ऐसा प्रोजेक्ट नहीं लाने देंगे जो हमारी संपत्ति को छीनने के लिए हो. उन्होंने इसे बलूच जनता का अधिकार बताते हुए कहा कि जब तक बलूच जनता सहमति न दे कोई विदेशी ताकत को हमारे संसाधनों का दोहन नहीं कर सकती. इससे पहले बलूचों के हमलों के चलते चीन को भी इस क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट बंद करने पड़े और कुछ नागरिकों को भी खोना पड़ा था इसलिए पाक तो ठीक अमेरिका भी इन धमकियों को हलके में नहीं ले सकता.