August 3, 2025
वर्ल्ड

Pakistan Army को बलूचिस्तान क्षेत्र में भारी नुकसान

बलूचों ने चीन के पाकिस्तानी प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचाया

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अब पाकिस्तानी सेना और बलूचों के बीच लड़ाई खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है.कल ही यहां 39 लोगों की हत्या हुई जिनमें एक बस में सवार 22 मुसाफ़िर भी शामिल हैं और अब ताजा खबर यह आ रही है कि बलूचों ने पाकिस्तानी सेना के 102 सैनिकों को मार डाला है.बलूचों ने सिर्फ छह घंटे के समय में 100 से ज्श्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मारा है और इसके चलते हालत यह हो गए हैं कि पूरे सूबे पर बलूचों का कब्जा नजर आ रहा है.

इन क्षेत्रों में सैनिकों का नई टुकड़ियां जाने से भी घबरा रही हैं. वैसे बलूचों को भी जान का नुकसान हुआ है लेकिन पाक सेना का नुकसान कहीं ज्यादा है. उधर बलूच लिबरेशन आर्मी ने चीन द्वारा बनाए जा रहे सीपैक प्रोजेक्ट को जमकर नुकसान पुहंचाया है और इसकी सुरक्षा में लगे सैनिकों को भी मार गिराया है.बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के सौ के करीब चीनी इंजीनियर भी नहीं मिल रहे हैं जबकि 50 किलोमीटर से ज्यादा का प्रोजेक्ट हाइवे,इलेक्ट्रिक ग्रिड और रेल ब्रिज भी बलूचों ने ध्वस्त कर दिए हैं. कल बंदूकधारियों ने लोगों को उनकी गाड़ियों से उतारकर मारा था और बीएलए ने पूरे इलाक़े में पुलिस थानों, सुरक्षा बल शिविरों और सरकारी ठिकानों पर इतने
हमले किए हैं कि इन क्षेत्रों में सैनिक जाने से इंकार कर रहे हैं.