October 20, 2025
वर्ल्ड

Pakistan के हमले में तीन अफगानी क्रिकेटर मारे गए

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से सभी खेल संबंध तोड़े, 17 नवंबर से होने वाली सीरिज से भी हटा एसीबी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी सैन्य कार्रवाइयां अब खेल जगत तक पहुंच गई हैं और पाकिस्तान के अफगानिस्तान पर किए गए हमले में तीन अफगान क्लब क्रिकेटर मारे गए हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी त्रिकोणीय टी ट्वेंटी सीरिज से हट गया है. 17 नवंबर से पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाली यह सीरिज अब खटाई में पड़ती नजर आ रही है. पाकिस्तानी हमले की विस्तृत जानकारी में बताया गया है कि पक्तिका प्रांत के उरगुन में कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून एयरस्ट्राइक में मारे गए हैं. मैच खेल कर लौटते हुए इन्हें पाकिस्तान ने निशाना बनाया.

इस हमले में आठ लोग मारे गए जिनमें ये तीनों क्रिकेटर भी थे, इस हमले में घायल सात लोगों का ईलाज भी जारी है. घटना का पता चलने के बाद एसीबी ने पाकिस्तान के सभी क्रिकेट संबंध समाप्त कर दिए हैं. निर्दोष नागरिकों और खिलाड़ियों के प्रति सम्मान के चलते एसीबी ने यह निर्णय लिया है. अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमले में महिलाओं, बच्चों और तीन युवा क्रिकेटर्स की जान चली गई जिस पर मुझे बेहद दुख है, ये युवा विश्व स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे. उन पर हमला करने वाले अनैतिक और बर्बर हैं और हमलावरों ने मानवाधिकारों का भी उल्लंघन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के एसीबी के फैसले का भी हम स्वागत करते हैं. इस घटना ने अफगानिस्तान के खेल जगत को झकझोर दिया है. अफगानिस्तान की जनता और खिलाड़ी गहरे शोक में हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को घटना की गंभीरता समझते हुए उचित प्रतिक्रिया देनी चाहिए. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का इन खिलाड़ियों को सम्मान देने का कदम खेल की गरिमा और मानवता की रक्षा में एक साहसिक पहल है.