Oval Office और ‘तुम रूठे, हम छूटे’ की कहानी
(यूएसए से मनजी की लेखनी) पावन कर्मभूमि अमरीक्का से ताज़ा खबर लाए है आप के अपने श्री भूरेलाल जी.
ताज़ा समाचार ट्रंप और ज़ेलेंस्की मुद्दे से जुड़ा हुआ है.
ट्रम्प को रुष्ट करके ज़ेलेंस्की यूरोप में घूमे रहे – मदद माँगते रहे. साथ में कहते रहे कि अमेरिका की मदद के बिना हमारा गुजारा नहीं होगा.
इस मुद्दे पे ट्रम्प ने कहा-
तुम रूठे, हम छूटे .
खैर- ट्रम्प ताऊ को नाराज़ करना यूक्रेन को बहुत भारी पड़ा. जिस दिन ज़ेलेंस्की ने ये हिमाक़त की – उस दिन से अमेरिका से जानी वाली तमाम मदद- जिस में फ़ौजी अदद हथियार आदि शामिल है- सब बंद कर दिया है. ट्रम्प ताऊ ने कहा- अब आइयों मेरे धोरे!
अमेरिकी सैन्य मदद पोलैंड के ज़रिए यूक्रेन तक पहुँच रही थी- मदद रोकी जा चुकी है- इसकी पुष्टि पोलैंड के प्रधान मंत्री टस्क ने की- कहा- आपके लिए आने वाले अमेरिकी जहाज़ अब नहीं आ रहे है -और हमारे पास आपको देने के लिए केवल मोरल सपोर्ट है- जितना चाहे उतना ले लो- थोक में दे देंगे.
जैसे ही यूक्रेन को सैन्य सहायता मिलनी बंद हुई-रूस के नेता पुतिन ने यूक्रेन में सौ से अधिक मिलिट्री ड्रोन भेज अनेक इमारतों को हानि पहुंचाई- कई लोग घायल भी हुए. यूक्रेन ने देर सवेर इन ड्रोनों को ख़त्म करने में सफलता पाई. अमेरिका ने ये भी कहा- हम यूक्रेन को कोई मदद नहीं देंगे किंतु गुप्त जानकारी अवश्य देंगे कि कहाँ से कैसे हमला होने वाला है- बच सको तो बच लो- मार सको तो मार लो.
इस सब के दरमियान यूक्रेन के अनेक सांसदों ने अपने राष्ट्रपति से गुहार लगाई- ट्रम्प से मुआफ़ी माँग लो, हम मुआफ़ी माँगने से छोटे नहीं हो जाएँगे. एक साँसद जो सत्ताधीन पार्टी के ही है- उन्होंने अर्ज़ किया- ए ट्रम्प जी-
तुझ से किस तरह मैं इज़हार-ए-तमन्ना करता
लफ़्ज़ सूझा तो माफ़ी ने बग़ावत कर दी .
इस सब के बीच मॉस्को वाले कह रहे है- हम तो शांति वार्ता के लिए रेडी है किंतु ज़ेलेंस्की जी ही तैयार नहीं है. ये ड्रोन व्रोन हमले गमले तो यूँही टाइम पास के वास्ते है. हम असली शांति के संदेशवाहक है.
ट्रम्प ने साफ़ कहा है जब तक ज़ेलेंस्की सफेद कोठी आकर सार्वजनिक रूप से मुआफ़ी नहीं माँगेंगे तब तक हम घंटा कुछ नहीं देंगे.
इस पे भूरेलाल जी का कहना है- ताऊ, केवल इस से काम नहीं चलेगा. ज़ेलेंस्की जी को बुला कर उठक बैठक करवाना, सौ बार इमला लिखवाना कि आगे से शैतानी नहीं करूँगा और –
लेवेंस्की जी के सामने इनसे पूछना- ओवल ऑफिस की रानी कौन?