Oprah Winfrey से नाराज हुए हवाई निवासी
लोग कहते रहे कि सड़क से निकल भर जाने दें लेकिन विन्फ्रे ने मुसीबत में फंसे लोगों के लिए राह नहीं खोली
गरीबी को पीछे छोड़ कर स्टार बने लोग भी कभी कभी पत्थर दिल व्यवहार करते हैं और ठीक ऐसा ही व्यवहार किया जानी मानी टीवी स्टार ओपरा विन्फ्रे ने, दरअसल पिछले दिनों रूस के 8.7 तीव्रता वाले भूकंप का असर कई अन्य देशों और क्षेत्रों में भी पड़ा है जहां सुनामी की चेतावनी दी गई.
हवाई क्षेत्र में भी यही हुआ कि सुनामी की चेतावनी के बाद लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना था लेकिन उन्हें तब झटका लगा जब विन्फ्रे ने हवाई के कुला से वाइलिया को जोड़ने वाली निजी सड़क इन लोगों को सुरक्षित निकलने के लिए इस्तेमाल नहीं करने दी. हवाई में कई जगह जाम जैसी स्थिति थी और लोग जल्द सुरक्षित जगह पहुंचना चाहते थे जिसमें विन्फ्रे को सिर्फ इतनी मदद करनी थी कि लोग उनकी प्राइवेट सड़क से निकल सकें लेकिन उन्होंने यह अनुमति देने से भी इंकार कर दिया. प्रभावित लोगों ने इस व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि यह बेहद बुरा बर्ताव है जबकि सड़क खोल देतीं तो बहुत बड़ी मदद हो सकती थी.