April 30, 2025
वर्ल्ड

Open AI के सैम ऑल्टमैन पर बहन ने लगाए गंभीर आरोप

तीन साल की उम्र से झेल रही हूं सैम की बुरी हरकतें- एनी ऑल्टमैन

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की अग्रणी कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन की बहन ने उन पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. एनी अल्टमैन का आरोप है कि सैम बेहद छोटी उम्र से अपनी बहन का यौन शोषण कर रहे हैं. एनी का कहना है कि जब मैं 3 साल की थी तब से बारह साल की उम्र तक सैम ने बीसियों बार उनका शोषण किया. एनी ने इस मामले को लेकर मुकदमा भी दायर करा दिया है. एनी के आरोपों को लेकर सैम ने कहा है कि सारे आरोप झूठे हैं.
एनी ने मिसौरी में सैम पर मुकदमा लगाते हुए कहा है कि सैम 1997 से लेकर 1999 तक उनके साथ बुरी से बुरी हरकतें करते रहे और इसके बाद तो जबरदस्ती करना शुरु कर दिया. अब एनी सैम के खिलाफ मुकदमा चलाना चाहती हैं, हालांकि सैम ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एना उनसे पैसा मांगती रही हैं और वे उनकी आर्थिक मदद अब तक करते भी रहे हैं लेकिन जब बात बहुत ज्यादा खर्च की हो गई तो उन्होंने हाथ खींच लिया और इसी के चलते एनी ने उन पर आरोप लगा दिए हैं. सैम का कहना है कि हम कुछ मदद तो अब भी करते रहेंगे लेकिन एनी की और अपनी निजता के सम्मान के चलते हम कोई सार्वजनिक जवाब नहीं देना चाहते हैं. जो कानूनी कार्रवाई शुरु हुई है उसका सामना करने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. एनी इससे पहले हमारे पिता के 4 लाख डॉलर का फंड को रोकने, वाईफाई हैक करने और उसे कई जगहों से ‘शैडोबैन’ करने का आरोप भी लगा चुकी हें लेकिन यह सबसे खराब आरोप उन्होंने लगाया है.