April 19, 2025
वर्ल्ड

Olympics के लिए फ्रांस ने भारत से मांगी सुरक्षा सहायता

ओलिंपिक शुरु होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है और फ्रांस को मौजूदा हालात में दुनिया भर से आने वाले खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों की चिंता सता रही है. इसी के चलते उसने कुछ देशों से पुलिस सहायता मांगी है लेकिन भारत से उसने विशेष तौर पर एंटी टेरिरिस्ट ऑपरेशंस में सहायता मांगी है. फ्रांस का मानना है कि जिस कुशलता से भारत अपने यहां एंटी टेरर एक्टिविटीज पर काबू पा सका है उन स्किल्स की जरुरत इतने बड़े आयोजन में पड़ेगी. भारत से इस काम को अंजाम देने के लिए एनएसजी कमांडो पेरिस पहुंच रहे हैं. इसके अलावा ओलिंपिक में अन्य व्यवस्थाओं में मदद के लिए और भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टुकड़ी भी वहां पहुंचेगी. यहां कोबरा कमांडोज के सुरक्षा घेरे में भारतीय खिलाड़ियों को रखा जाएगा. 26 जुलाई से शुरु होने जा रहे ओलिंपिक्स को लेकर पेरिस में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और ओपनिंग सेरेमनी को भव्य बनाने की भी सारी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं.