Novak DJokovic ने कहा कोविड के दौरान मुझे जहर दिया गया
ऑस्ट्रेलिया में कोविड वैक्सीन न लगावाने और गलत जानकारी देने पर हुई थी कार्रवाई
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सनसनीखेज दावा दावा करते हुए कहा है कि जनवरी 2022 में जब वे ऑस्ट्रेलिया गए थे तब उन्हें खाने में जहर दिया गया था. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 की शुरुआत रविवार 12 जनवरी से होना है और उससे ठीक पहले जोकोविच का यह दावा काफी मायने रखता है. दरअसल जोकोविच ने कोविड के दौरान वैक्सीन नहीं लगवाने की जिद की थी, इसी के चलते उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में न सिर्फ हिस्सा लेने से रोक दिया गया था बल्कि और भी प्रतिबंध लगाए गए थे. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 से पहले ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स में गलत जानकारियां देने के आरोप में उन्हें ऑस्ट्रेलिया में हिरासत में लेने के बाद उनका वीजा रद्द कर दिया गया. उन्हें वीजा रद्द करने के बाद और वापस देश भेजने से पहले कानूनी कार्रवाई के लिए जब एक होटल में रोका गया था उसी के बारे में जोकोविच ने जहर देने का दावा किया है.
जोकोचिव का कहना है कि मुझे उस दौरान अहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे कुछ ऐसा गड़बड़ खाना दिया गया जो जहरीला था. जब मैं अपने देश सर्बिया वापस आ गया तब मुझे कुछ चौंकाने वाले तथ्य इस बारे में पता चले. मैंने इतने समय किसी को नहीं बताया लेकिन अब बता रहा हूं कि मुझे जहर दिया गया था और इसके प्रभाव से मेरे शरीर में भारी धातु का स्तर बहुत अधिक हो चुका था.