August 1, 2025
वर्ल्ड

Israel का तो अस्तित्व ही नहीं होना चाहिए मीरा नायर के बेटे ने कहा

युगांडा के नागरिक से अमेरिकन नागरिक बने ममदानी पिछले दिनों लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं

न्यूयॉर्क में मेयर पद के चुनाव कुछ ही दिनों में होने हैं और इसमें इंडियन कनेक्शन यह है कि चुनाव लड़ रहे जोहरान ममदानी की अम्मी भारतीय और विवादास्पद फिल्में बनाने वाली रही हैं. उन्हें आप मीरा नायर के नाम से पहचानते हैं जिन्होंने युगांडा के महमूद ममदानी से बाकायदा निकाह कर नई पहचान अपना ली थी. ममदानी यूं तो काफी समय तक कमजोर प्रत्याशी माने जा रहे थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से भारत और इजराइल के खिलाफ जहर उगला है वह उनकी उम्मीदवारी से ज्यादा चर्चा में है.

ममदानी मोदी के घोर विरोधी हैं और कई सालों से मोदी के खिलाफ हर मंच पर उलटा सीधा बोलते रहे हैं और अब उनके निशाने पर इजराइल भी है. ममदानी का मानना है कि इजराइल को कोई हक नहीं होना चाहिए कि वह किसी पर हमला करे बल्कि उसका तो अस्तित्व ही नहीं होना चाहिए. वैसे तो ममदानी को भी युगांडाई ही माना जाना चाहिए था लेकिन 2018 में उसको अमेरिकी नागरिकता मिल गई और इस बीच में जोड़तोड़ कर वह न्यूयॉर्क मेयर के इलेक्शन में खड़े होने की स्थिति तक पहुंच गए. ममदानी की चिढ़ मोदी, ट्रंप या इजाइलियों तक सीमित नहीं है बल्कि वो हर हिंदू को फासीवादी बताते हैं और इस बात पर वो मेयर चुनाव लड़ रहे दूसरे प्रत्याशियों से भिड़ भी चुके हैं. मजे की बात यह है कि युगांडा में जन्मे, युगांडाई पिता के बेटे और अब अमेरिकन नागरिक भारत को और मोदी को कोसते हुए बार बार यह दुहाई जरुर देते हैं कि वो गुजराती मुसलमान हैं इसलिए इस बात से चिंतित हैं कि भारत में क्या हो रहा है. अब ममदानी कह रहे हैं कि इजराइल का तो नक्शे में अस्तित्व ही नहीं होना चाहिए. समझ लीजिए वो न्यूयॉर्क के मेयर गलती से भी बन गए तो किस तरह से व्यवहार करने वाले हैं.