New Year का ही नहीं नई जेनरेशन ‘बीटा’ का भी स्वागत कीजिए
2025 की जेनरेशन कहलाएगी जेन बीटा
2024 के साथ ही एक साल ही खत्म नहीं हुआ बल्कि नए साल में यानी 2025 में एक जेनरेशन ही नई आ जाएगी. अभी तक यानी 2010 से 2024 तक जो पीढ़ी जन्मी है उसे जेन अल्फा कहा जाता है जबकि एक जनवरी से इस दुनिया में आने वाली पीढ़ी को जेन बीटा कहा जाएगा.1981 से 1996 तक के बीच की पीढ़ी को मिलेनियल्स कहा जाता है जबकि इसके पहले की पीढ़ी ओल्ड में गिन ली जाती है. 1996 से 2010 तक जन्म ली हुई पीढ़ी को जेन जी कहा जाता है जबकि 2010 से 2024 के बीच धरती पर आई पीढ़ी जेन अल्फा के नाम से पहचानी जाती है. सोशल रिसर्चर मार्क मैक्रिंडल ने इस नई जेनरेशन को जेन बीटा यानी बीटा जेनरेशन का नाम दिया है. उनका मानना है कि यह पीढ़ी बेहतर हेल्थकेयर, और एआई जैसी तकनीक के साथ अभूतपूर्व बदलाव के साथ चलने वाली होगी और इसी वजह से इसे बीटा का नाम दिया गया है.