July 18, 2025
वर्ल्ड

Nepal हवाई हादसे में पायलट की जान बची

पायलट बचे लेकिन अस्पताल में भर्ती

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को हुए विमान हादसे में 19 लोगों में से 18 लोग मारे गए लेकिन आश्चर्यजनक रुप से पायलट कैप्टन एम राक्य बच गए हैं हालांकि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शौर्या एयरलाइन्स के 21 साल पुराने विमान को मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था उसी दौरान 19 लोगों के साथ उड़ान भरने वाला यह प्लेन त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही हादसे का शिकार हो गया. मारे गए लोगों में 18 शौर्या एयरलाइंस के स्टाॅफकर्मी व क्रू मेंबर्स थे.

काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने के लिए टेक ऑफ करते समय ही विमान में गड़बड़ी हुई और वह क्रैश हो गया, इसका धुआं एयरपोर्ट से दूर कई किलोमीटर तक देखा गया. नेपाल सरकार ने जांच के लिए पांच लोगों की कमेटी बनाई है जो हादसे के कारणों की जांच करेगी.